ETV Bharat / state

दिल्ली कोलाज आर्ट कॉर्निवाल की हुई शुरुआत, छात्रों ने बनाईं कलाकृतियां

इस तरह की पेंटिंग को बनाने को लेकर छात्रों ने कहा कि वह सबसे अलग पेंटिंग बनाना चाहते थे और यह पेंटिंग उसी का उदाहरण है. पूरी प्रदर्शनी में यह पेंटिंग दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है

ललित कला अकेडमी में 17वें कोलाज एनुअल आर्ट कॉर्निवाल की शुरूआत हो गई है.
author img

By

Published : May 22, 2019, 8:17 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कोलाज ऑफ़ आर्ट द्वारा मंडी हाउस में स्थित ललित कला अकेडमी में 17वें कोलाज एनुअल आर्ट कॉर्निवाल की शुरूआत हो गई है. यह प्रदर्शनी 27 मई तक चलेगी.

इस प्रदर्शनी को लेकर दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट के अश्वनी कुमार पृथ्वीवासी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में पारंपरिक कला के साथ आधुनिक कला का चित्रण किया गया है, जिसमें 200 से अधिक युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई 800 से अधिक कलाकृतियां देखने को मिलेंगी.

ललित कला अकेडमी में 17वें कोलाज एनुअल आर्ट कॉर्निवाल की शुरूआत हो गई है.

'हर पेंटिंग देती है संदेश'
दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट के अश्वनी कुमार पृथ्वीवासी ने बताया कि छात्रों द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों में दर्शकों को अकादमिक इन्नोवेटिव और इंटरएक्टिव आर्ट के साथ समकालीन कला भी देखने को मिलेगी.

उन्होंने कहा कि हर पेंटिंग अपने आप में एक अलग संदेश देती है. साथ ही कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों के कला और उनकी सोच को भी दर्शाती है.

3D कला पर भी बनी पेंटिंग
वहीं इस प्रदर्शनी में दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गई एक ऐसी पेंटिंग है जो पहली नजर में लगेगा ही नहीं की वह पेंटिंग है और ऐसा प्रतीत होगा कि किसी होर्डिंग का पीछे का हिस्सा है. छात्रों द्वारा 3D कला पर बनाई गई एक अद्भुत पेंटिंग है.

बता दें इस पेंटिंग को फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और फोर्थ ईयर के 5 छात्रों ने मिलकर बनाया है जिसमें फर्स्ट ईयर के दो छात्र ईशा गुप्ता और कार्तिक सिंह के अलावा सेकंड ईयर के छात्र अंचल भुरन्दा, और फोर्थ ईयर के छात्र सत्येंद्र कुमार और विकास कुमार शामिल हैं.

कि इस तरह की पेंटिंग को बनाने को लेकर छात्रों ने कहा कि वह सबसे अलग पेंटिंग बनाना चाहते थे और यह पेंटिंग उसी का उदाहरण है. पूरी प्रदर्शनी में यह पेंटिंग दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

बता दें कि 7 दिनों तक चलने वाले इस 17वें कोलाज एनुअल आर्ट कॉर्निवाल के पहले दिन बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे.

नई दिल्ली: दिल्ली कोलाज ऑफ़ आर्ट द्वारा मंडी हाउस में स्थित ललित कला अकेडमी में 17वें कोलाज एनुअल आर्ट कॉर्निवाल की शुरूआत हो गई है. यह प्रदर्शनी 27 मई तक चलेगी.

इस प्रदर्शनी को लेकर दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट के अश्वनी कुमार पृथ्वीवासी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में पारंपरिक कला के साथ आधुनिक कला का चित्रण किया गया है, जिसमें 200 से अधिक युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई 800 से अधिक कलाकृतियां देखने को मिलेंगी.

ललित कला अकेडमी में 17वें कोलाज एनुअल आर्ट कॉर्निवाल की शुरूआत हो गई है.

'हर पेंटिंग देती है संदेश'
दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट के अश्वनी कुमार पृथ्वीवासी ने बताया कि छात्रों द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों में दर्शकों को अकादमिक इन्नोवेटिव और इंटरएक्टिव आर्ट के साथ समकालीन कला भी देखने को मिलेगी.

उन्होंने कहा कि हर पेंटिंग अपने आप में एक अलग संदेश देती है. साथ ही कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों के कला और उनकी सोच को भी दर्शाती है.

3D कला पर भी बनी पेंटिंग
वहीं इस प्रदर्शनी में दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गई एक ऐसी पेंटिंग है जो पहली नजर में लगेगा ही नहीं की वह पेंटिंग है और ऐसा प्रतीत होगा कि किसी होर्डिंग का पीछे का हिस्सा है. छात्रों द्वारा 3D कला पर बनाई गई एक अद्भुत पेंटिंग है.

बता दें इस पेंटिंग को फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और फोर्थ ईयर के 5 छात्रों ने मिलकर बनाया है जिसमें फर्स्ट ईयर के दो छात्र ईशा गुप्ता और कार्तिक सिंह के अलावा सेकंड ईयर के छात्र अंचल भुरन्दा, और फोर्थ ईयर के छात्र सत्येंद्र कुमार और विकास कुमार शामिल हैं.

कि इस तरह की पेंटिंग को बनाने को लेकर छात्रों ने कहा कि वह सबसे अलग पेंटिंग बनाना चाहते थे और यह पेंटिंग उसी का उदाहरण है. पूरी प्रदर्शनी में यह पेंटिंग दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

बता दें कि 7 दिनों तक चलने वाले इस 17वें कोलाज एनुअल आर्ट कॉर्निवाल के पहले दिन बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे.

Intro:नई दिल्ली।

दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट द्वारा मंडी हाउस में स्थित ललित कला अकेडमी में 17वें कोलाज एनुअल आर्ट कॉर्निवाल की शुरूआत हो गई है. यह प्रदर्शनी 27 मई तक चलेगी. वहीं इस प्रदर्शनी को लेकर दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट के अश्वनी कुमार पृथ्वीवासी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में पारंपरिक कला के साथ आधुनिक कला का चित्रण किया गया है जिसमें 200 से अधिक युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई 800 से अधिक कलाकृतियां देखने को मिलेंगी.


Body:दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट के अश्वनी कुमार पृथ्वीवासी ने बताया कि छात्रों द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों में दर्शकों को अकादमिक इन्नोवेटिव और इंटरएक्टिव आर्ट के साथ समकालीन कला भी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि हर पेंटिंग अपने आप में एक अलग संदेश देती है. साथ ही कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों के कला और उनकी सोच को भी दर्शाती है.

वहीं इस प्रदर्शनी में दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गई एक ऐसी पेंटिंग है जो पहली नजर में लगेगा ही नहीं की वह पेंटिंग है और ऐसा प्रतीत होगा कि किसी होर्डिंग का पीछे का हिस्सा है. यह छात्रों द्वारा 3D कला पर बनाई गई एक अद्भुत पेंटिंग है. बता दें कि इस पेंटिंग को फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और फोर्थ ईयर के 5 छात्रों ने मिलकर बनाया है जिसमें फर्स्ट ईयर के दो छात्र ईशा गुप्ता और कार्तिक सिंह के अलावा सेकंड ईयर के छात्र अंचल भुरन्दा, और फोर्थ ईयर के छात्र सत्येंद्र कुमार और विकास कुमार शामिल हैं. बता दें कि इस तरह की पेंटिंग को बनाने को लेकर छात्रों ने कहा कि वह सबसे अलग पेंटिंग बनाना चाहते थे और यह पेंटिंग उसी का उदाहरण है. पूरी प्रदर्शनी में यह पेंटिंग दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.


Conclusion:बता दें कि 7 दिनों तक चलने वाले इस 17वें कोलाज एनुअल आर्ट कॉर्निवाल के पहले दिन बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.