ETV Bharat / state

बाइक का इंस्टॉलमेंट नहीं दे पाता था छात्र, कम कीमत पर मोबाइल की डिलीवरी के नाम पर करने लगा ठगी

दिल्ली पुलिस ने कम कीमत पर मोबाइल फोन की डिलीवरी करने की बात कहकर ठगी करनेवाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्र यूपी के मथुरा का रहनेवाला था. पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उसे दबोच लिया. आरोपी बाइक का इंस्टॉलमेंट जमा करने के लिए ठगी का काम करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 5:08 PM IST

नई दिल्लीः कम कीमत पर मोबाइल फोन बेचकर ठगी करनेवाले एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्र की पहचान बृजमोहन के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कम कीमत पर स्मार्टफोन देने के नाम पर लोगों से ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. अधिकारियों के मुताबिक यह शिकायत दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र प्रदीप पूनिया (23) ने साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बृजमोहन ने उससे 12,250 रुपए की ठगी की थी.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक वेबसाइट पर विज्ञापन देखा, जिसमें उसकी कीमत 14,000 रुपए बताई गई थी. आरोपी ने उससे इसके लिए 12,250 रुपए एडवांस में ले लिए और बाकी पैसे डिलीवरी के समय लेने की बात कही. लेकिन आरोपी ने इसके बाद फोन बंद कर लिया और उसने उसे फोन की डिलीवरी नहीं की. इसके बाद इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन उत्तरी जिले में केस दर्ज कराई गई और जांच शुरू की गई.

पुलिस ने आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुट गई. इसके लिए कॉल डिटेल्स की टेक्निकल एनालिसिस की गई और रुपए के ट्रांजेक्शन का पता लगाया गया. आरोपी का फोन नंबर यूपी के मथुरा का पाया गया. आरोपी की पहचान बृजमोहन के तौर पर हुई और वह मथुरा के वृंदावन में रहता है. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने उसके किराए के घर पर शनिवार को छापेमारी कर उसे धर दबोचा. उसके पास से मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, एक डेबिट कार्ड और एक पासबुक बरामद किया गया.

ये भी पढ़ेंः Elderly woman murdered in Delhi: दिल्ली में बुजुर्ग महिला की हत्या, घर में मिला शव

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीकॉम में पढ़ रहा है और वह वृंदावन में एक दुकान में काम करता है. हाल ही में उसने लोन पर एक बाइक खरीदी थी, जिसका तीन महीने का बिल वह नहीं दे सका था. इस कारण उसने ठगी करने का नया तरीका ढूंढ़ा. उसने वेबसाइट पर कम कीमत पर मोबाइल फोन की बिक्री का विज्ञापन लगाने लगा और इसके जरिए वह ग्राहकों को चूना लगाता था. इससे वह इकट्ठा किए गए पैसे को वह बाइक का इंस्टॉलमेंट देने में करता था.

(इनपुट- ANI)

ये भी पढ़ेंः नोएडा: मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

नई दिल्लीः कम कीमत पर मोबाइल फोन बेचकर ठगी करनेवाले एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्र की पहचान बृजमोहन के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कम कीमत पर स्मार्टफोन देने के नाम पर लोगों से ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. अधिकारियों के मुताबिक यह शिकायत दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र प्रदीप पूनिया (23) ने साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बृजमोहन ने उससे 12,250 रुपए की ठगी की थी.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक वेबसाइट पर विज्ञापन देखा, जिसमें उसकी कीमत 14,000 रुपए बताई गई थी. आरोपी ने उससे इसके लिए 12,250 रुपए एडवांस में ले लिए और बाकी पैसे डिलीवरी के समय लेने की बात कही. लेकिन आरोपी ने इसके बाद फोन बंद कर लिया और उसने उसे फोन की डिलीवरी नहीं की. इसके बाद इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन उत्तरी जिले में केस दर्ज कराई गई और जांच शुरू की गई.

पुलिस ने आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुट गई. इसके लिए कॉल डिटेल्स की टेक्निकल एनालिसिस की गई और रुपए के ट्रांजेक्शन का पता लगाया गया. आरोपी का फोन नंबर यूपी के मथुरा का पाया गया. आरोपी की पहचान बृजमोहन के तौर पर हुई और वह मथुरा के वृंदावन में रहता है. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने उसके किराए के घर पर शनिवार को छापेमारी कर उसे धर दबोचा. उसके पास से मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, एक डेबिट कार्ड और एक पासबुक बरामद किया गया.

ये भी पढ़ेंः Elderly woman murdered in Delhi: दिल्ली में बुजुर्ग महिला की हत्या, घर में मिला शव

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीकॉम में पढ़ रहा है और वह वृंदावन में एक दुकान में काम करता है. हाल ही में उसने लोन पर एक बाइक खरीदी थी, जिसका तीन महीने का बिल वह नहीं दे सका था. इस कारण उसने ठगी करने का नया तरीका ढूंढ़ा. उसने वेबसाइट पर कम कीमत पर मोबाइल फोन की बिक्री का विज्ञापन लगाने लगा और इसके जरिए वह ग्राहकों को चूना लगाता था. इससे वह इकट्ठा किए गए पैसे को वह बाइक का इंस्टॉलमेंट देने में करता था.

(इनपुट- ANI)

ये भी पढ़ेंः नोएडा: मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.