नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल और फिर स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिव समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- बढ़ते संक्रमण के बीच गैर-कोरोना मरीजों की चिंता, दिल्ली सरकार के आदेश में बदलाव
केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है. केजरीवाल आज सुबह 12 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. उसके बाद 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी कोरोना की वर्तमान स्थिति पर बैठक करेंगे. इसकी जानकारी सीएमओ के ट्विटर हैंडल से दी गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, 17 हजार से ज्यादा नए मामले, 104 मौत
बुधवार को मिले 17 हजार से ज्यादा मामले
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 17,282 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7,67,438 हो गया है. इसके साथ ही बुधवार को 104 मरीजों की मौत हुई. यह आंकड़ा 30 नवम्बर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. 30 नवम्बर को एक दिन में 108 मरीजों की मौत हुई थी. इसके बाद मृतकों की कुल संख्या 11,540 हो गई है.