ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी- हर महीने 60 लाख डोज वैक्सीन की मांग - Delhi covid vaccination shortage news

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर हर महीने 60 लाख डोज वैक्सीन की मांग की है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि वैक्सीन की कीमतें भी सभी के लिए एक समान की जाएं.

Delhi CM Arvind kejriwal writes letter to  central health minister harshvardhan on covid vaccination
CM केजरीवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी- हर महीने 60 लाख डोज वैक्सीन की मांग
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सीएम ने वैक्सीन की किल्लत का जिक्र करते हुए हर महीने 60 लाख डोज वैक्सीन की मांग की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माता कम्पनियों को निर्देश दे कि वे दिल्ली को इतनी वैक्सीन सप्लाई करें.

Delhi CM Arvind kejriwal writes letter to  central health minister harshvardhan on covid vaccination
केजरीवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी


हर महीने की क्षमता 90 लाख होगी

मुख्यमंत्री ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली में 18-45 आयु वर्ग के 92 लाख लोग हैं. इस आयु वर्ग और 45 से ऊपर के आयु वर्ग को वैक्सीन देने के लिए दिल्ली को हर महीने 83 लाख डोज़ चाहिए, ताकि अगले 3 महीने में हम टीकाकरण का काम पूरा हो सकें. सीएम ने कहा है कि हम अभी रोजाना एक लाख टीके लगा रहे हैं, जिसको बढ़ाकर तीन लाख तक करने जा रहे हैं. इसलिए हमारी क्षमता 90 लाख टीके प्रति माह लगाने की होगी.


'निर्माताओं को निर्देश दे केंद्र सरकार'

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि आप सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को निर्देश दें कि मई से जुलाई के दौरान हर महीने दिल्ली को 60 लाख वैक्सीन डोज़ की सप्लाई करें. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि वैक्सीन की कीमत एक होनी चाहिए, चाहे केंद्र सरकार खरीदे, या राज्य सरकार खरीदे या फिर प्राइवेट अस्पताल.



सबके लिए समान हो कीमत

अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अभी के हालात में वैक्सीन बनाने वाला प्राइवेट अस्पताल को पहले वैक्सीन देगा, क्योंकि प्राइवेट अस्पताल को वैक्सीन देने में फायदा ज्यादा है. सरकार को वैक्सीन देने की तुलना में. सीएम ने कहा है कि इसलिए केंद्र सरकार इसकी कीमतें समान करे. वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट लेने में हो रही समस्या का भी मुख्यमंत्री में जिक्र किया है.

'राज्यों को दें ऐप बनाने की अनुमति'

अरविंद केजरीवाल ने इस चिट्ठी में यह भी कहा है कि कोविन ऐप में समस्या आ रही है. इसके कारण आम लोगों का समय व्यर्थ हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आप राज्यों को अनुमति दीजिए कि वे टीका लगाने के लिए अपना कोई ऐप या कोई और तरीका बना सकें, जिससे लोगों को टीका लगवाने में दिक्कत न हो और वे लोग भी टीका लगवा सकें, जो टेक्नोलॉजी नहीं जानते.

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सीएम ने वैक्सीन की किल्लत का जिक्र करते हुए हर महीने 60 लाख डोज वैक्सीन की मांग की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माता कम्पनियों को निर्देश दे कि वे दिल्ली को इतनी वैक्सीन सप्लाई करें.

Delhi CM Arvind kejriwal writes letter to  central health minister harshvardhan on covid vaccination
केजरीवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी


हर महीने की क्षमता 90 लाख होगी

मुख्यमंत्री ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली में 18-45 आयु वर्ग के 92 लाख लोग हैं. इस आयु वर्ग और 45 से ऊपर के आयु वर्ग को वैक्सीन देने के लिए दिल्ली को हर महीने 83 लाख डोज़ चाहिए, ताकि अगले 3 महीने में हम टीकाकरण का काम पूरा हो सकें. सीएम ने कहा है कि हम अभी रोजाना एक लाख टीके लगा रहे हैं, जिसको बढ़ाकर तीन लाख तक करने जा रहे हैं. इसलिए हमारी क्षमता 90 लाख टीके प्रति माह लगाने की होगी.


'निर्माताओं को निर्देश दे केंद्र सरकार'

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि आप सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को निर्देश दें कि मई से जुलाई के दौरान हर महीने दिल्ली को 60 लाख वैक्सीन डोज़ की सप्लाई करें. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि वैक्सीन की कीमत एक होनी चाहिए, चाहे केंद्र सरकार खरीदे, या राज्य सरकार खरीदे या फिर प्राइवेट अस्पताल.



सबके लिए समान हो कीमत

अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अभी के हालात में वैक्सीन बनाने वाला प्राइवेट अस्पताल को पहले वैक्सीन देगा, क्योंकि प्राइवेट अस्पताल को वैक्सीन देने में फायदा ज्यादा है. सरकार को वैक्सीन देने की तुलना में. सीएम ने कहा है कि इसलिए केंद्र सरकार इसकी कीमतें समान करे. वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट लेने में हो रही समस्या का भी मुख्यमंत्री में जिक्र किया है.

'राज्यों को दें ऐप बनाने की अनुमति'

अरविंद केजरीवाल ने इस चिट्ठी में यह भी कहा है कि कोविन ऐप में समस्या आ रही है. इसके कारण आम लोगों का समय व्यर्थ हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आप राज्यों को अनुमति दीजिए कि वे टीका लगाने के लिए अपना कोई ऐप या कोई और तरीका बना सकें, जिससे लोगों को टीका लगवाने में दिक्कत न हो और वे लोग भी टीका लगवा सकें, जो टेक्नोलॉजी नहीं जानते.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.