नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रही एजेंसी सीबीआई और ईडी पर सोमवार को, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमकर बरसे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ईडी जब किसी को नोटिस भेजती है तो सामने वाले की पैंट गीली हो जाती है, लेकिन आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चार्जशीट में नाम गलत होने को लेकर जब नोटिस भेजा तो ईडी की पेंट गीली हो गई.
उन्होंने कहा, दिल्ली के अंदर कहीं कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है. यह हम शुरू से कह रहे हैं. दिल्ली सरकार की छवि को खराब करने के लिए यह पूरा षड्यंत्र रचा गया है, जिसका नाम रखा गया दिल्ली शराब घोटाला. इसमें आरोप लगाया कि साउथ लॉबी है, जिसने आम आदमी पार्टी के लोगों को सौ करोड़ रुपए की रिश्वत दी. सीबीआई और ईडी ने कोर्ट में माना है कि उनके पास 100 करोड़ में से 70 करोड़ रुपये का कोई सबूत नहीं है. इन लोगों का कहना है कि कोई राजेश जोशी है, जो साउथ लॉबी से 30 करोड़ रुपये लेकर दिल्ली आया और आम आदमी पार्टी के लोगों को दिए. हालांकि छह मई को कोर्ट का जो निर्देश आया है, उसमें राजेश जोशी के एक भी पैसा लाने का कोई सबूत नहीं है. जब राजेश जोशी पैसा लेकर नहीं आया और साउथ वालों ने कोई पैसा नहीं दिया तो सारा तो सारा केस ही खत्म हो गया.
-
‼️ #शराब_घोटाला_झूठा_है ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
CM @ArvindKejriwal ने रखे सारे तथ्य और साक्ष्य —
▪️तथाकथित शराब घोटाले के पीछे BJP का षड्यंत्र
▪️तथाकथित शराब घोटाले की कहानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ED-CBI को सुनाई और बोला कि इसके इर्द गिर्द सबूत ढूंढो।
सुनिए पूरी बात: pic.twitter.com/Nd4vPq0P5S
">‼️ #शराब_घोटाला_झूठा_है ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) May 8, 2023
CM @ArvindKejriwal ने रखे सारे तथ्य और साक्ष्य —
▪️तथाकथित शराब घोटाले के पीछे BJP का षड्यंत्र
▪️तथाकथित शराब घोटाले की कहानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ED-CBI को सुनाई और बोला कि इसके इर्द गिर्द सबूत ढूंढो।
सुनिए पूरी बात: pic.twitter.com/Nd4vPq0P5S‼️ #शराब_घोटाला_झूठा_है ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) May 8, 2023
CM @ArvindKejriwal ने रखे सारे तथ्य और साक्ष्य —
▪️तथाकथित शराब घोटाले के पीछे BJP का षड्यंत्र
▪️तथाकथित शराब घोटाले की कहानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ED-CBI को सुनाई और बोला कि इसके इर्द गिर्द सबूत ढूंढो।
सुनिए पूरी बात: pic.twitter.com/Nd4vPq0P5S
केजरीवाल ने आगे कहा, शराब घोटाले को मनगढ़ंत तौर पर बनाया गया है और बीजेपी के इशारे पर इसे केजरीवाल सरकार को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईडी को संजय सिंह के बारे में यह अनुमान नहीं था कि वह उल्टा उन्हें ही नोटिस भेजेंगे. भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि अगला नंबर केजरीवाल का है. इससे साफ पता चलता है कि ईडी और सीबीआई को बीजेपी चला रही है. क्योंकि उन्हें कैसे पता कि अगली गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की ही होगी.
यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: हरीश खुराना ने आतिशी के बयान पर किया पलटवार, कहा- अरविंद केजरीवाल भी जाएंगे जेल
बता दें कि तीन मई को शराब घोटाले में नाम शामिल किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र लिखकर ईडी के अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. अपने पांच पन्ने के पत्र में उन्होंने लिखा कि कथित शराब घोटाले में बिना किसी आधार के उनका नाम लिया गया है. ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और सहायक निदेशक जोगिंदर सिंह (जो उनके जांच अधिकारी भी हैं) ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है. इन दोनों अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. ईडी के इन दोनों अधिकारियों को 48 घंटे का नोटिस दिया था, लेकिन न अधिकारियों ने जवाब दिया और न माफी मांगी. इसस पहले 22 अप्रैल को ईडी के अधिकारियों को आप सांसद संजय सिंह ने मानहानि का नोटिस भेजा था.
यह भी पढ़ें-आतिशी बोलीं- दिल्ली में नहीं हुआ शराब घोटाला, CBI-ED के पास नहीं कोई सबूत