नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं. वहीं मनी लांड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन भी फंसे हुए हैं. आम आदमी पार्टी के विधायकों के घर भी जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है. ऐसे में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला. सोशल मीडिया 'एक्स' पर उन्होंने पोस्ट किया कि उन्हें भी मोदी सरकार 2015 से झूठ केसों में फंसने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने लिखा है कि लोगों पर तरह-तरह के दबाव बनाकर उनके खिलाफ बयान देने के लिए कहा जाता है. कई लोगों को तो यातनाएं भी दी गई है.
केजरीवाल ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री जी देश के लिए काम करने की बजाय 24 घंटे अपने विरोधियों को झूठे मामले में फसाने के षड्यंत्र बनाते रहते हैं. बता दें पिछले दिनों 4 अक्टूबर को जब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तब भी केजरीवाल ने ऐसे ही आरोप लगाए थे. आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने यह सूची तक जारी की थी कि किस तरह केंद्र की भाजपा सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को टारगेट पर बनाए हुए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
-
ये 2015 की घटना है। मोदी सरकार 2015 से मुझे झूठे केसों में फँसाने की कोशिश कर रही है। लोगों पर तरह तरह के दबाव बना कर उन्हें मेरे ख़िलाफ़ बयान देने के लिए कहा जाता है। कई लोगों को तो यातनाएँ भी दी गयीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधान मंत्री जी देश के लिए काम करने के बजाय 24 घंटे अपने विरोधियों को झूठे… https://t.co/kokYZVCD5s
">ये 2015 की घटना है। मोदी सरकार 2015 से मुझे झूठे केसों में फँसाने की कोशिश कर रही है। लोगों पर तरह तरह के दबाव बना कर उन्हें मेरे ख़िलाफ़ बयान देने के लिए कहा जाता है। कई लोगों को तो यातनाएँ भी दी गयीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2023
प्रधान मंत्री जी देश के लिए काम करने के बजाय 24 घंटे अपने विरोधियों को झूठे… https://t.co/kokYZVCD5sये 2015 की घटना है। मोदी सरकार 2015 से मुझे झूठे केसों में फँसाने की कोशिश कर रही है। लोगों पर तरह तरह के दबाव बना कर उन्हें मेरे ख़िलाफ़ बयान देने के लिए कहा जाता है। कई लोगों को तो यातनाएँ भी दी गयीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2023
प्रधान मंत्री जी देश के लिए काम करने के बजाय 24 घंटे अपने विरोधियों को झूठे… https://t.co/kokYZVCD5s
आप के कई नेताओं ने किए पीएम पर हमले
आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी और सांसद राघव चड्ढा ने खुलकर सिलसिलेवार तरीके से मोदी सरकार पर हमला बोला था और गलत तरीके से नेताओं को जेल में डालने के आरोप लगाए थे. तीन दिन पहले ईडी की डिमांड खत्म होने के बाद जब संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था तो अपनी पेशी के दौरान संजय सिंह ने भी प्रधानमंत्री पर झूठे मुकदमे कर उन्हें फंसाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंः