नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के चुनाव नतीजे बुधवार को आएंगे. इससे पहले तमाम चैनलों पर दिखाए गए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party In Exit Poll) को एमसीडी चुनाव में बहुमत मिलने की दावा किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इस पर कहा कि जनता ने फिर से भरोसा किया है. उम्मीद है ऐसे ही नतीजे आएंगे.
बाबा साहब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal)ने एग्जिट पोल को लेकर दिल्ली के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा जनता ने फिर से भरोसा किया है. उम्मीद है कि ऐसे ही नतीजे आएंगे. गुजरात को लेकर पॉजिटिव हैं. नई पार्टी ने एंट्री की है. कहा जा रहा था कि बीजेपी का गढ़ है गुजरात में. नई पार्टी 15 से 20 प्रतिशत वोट लेकर आती है, तो अच्छी बात है. कल तक नतीजों इंतजार कीजिए. उन्होंने बाबा साहेब को लेकर कहा कि समाज के हर गरीब, शोषित एवं वंचित वर्ग के अधिकारों एवं न्याय की लड़ाई लड़ने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.
वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एग्जिट पोल (Exit Poll For MCD Election) के नतीजों से साफ हो रहा है कि एमसीडी में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को खूब वोट किए हैं. केजरीवाल की सरकार निगम में बनने जा रही है. दिल्ली की जनता का दिल से अभार. केजरीवाल की काम की राजनीति पर भरोसा जताया है. अब महत्वपूर्ण है कि जनता ने बीजेपी के आरोपों को नकार दिया है. मनीष सिसोदिया ने ये कर दिया, सत्येंद्र जैन ने ये कर दिया है, शराब घोटाला मनोहर कहानियां थीं. जनता ने माना कि केजरीवाल ईमानदारी और काम की राजनीति करती है. कट्टर ईमानदारी को वोट किया है. कट्टर बेइमान को हराया है. 7-8 मुख्यमंत्री, 17 केंद्रीय मंत्री निगम के चुनाव में निकाले थे. 27 टीवी चैनल वीडियो चलाते रहे. जनता ने कहा कि केजरीवाल घर के बेटा और भाई है. वही एमसीडी चलाएंगे.
ये भी पढ़ें : Exit Poll 2022: MCD में AAP की सरकार, 134 से 171 सीट मिलने का अनुमान
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब 7 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर सबकी नजर टिकी है. इधर, सोमवार को इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया द्वारा जारी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बहुमत मिलने का दावा किया गया है. एग्जिट पोल के लिए 34, 505 सैम्पल का आधार लिया गया था. एग्जिट पोल के अनुसार 43 फीसद आम आदमी पार्टी को, 35 फीसद बीजेपी को और 10 फीसद कांग्रेस को वोट मिला है. 250 वार्डों की सीटों को लेकर बात करें तो आम आदमी पार्टी को एग्जिट पोल में 149 से लेकर 171 सीटें मिलने का दावा किया गया है. वहीं, बीजेपी को 69 से लेकर 91 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के परिचालन पर फिर से लगी रोक