ETV Bharat / state

Republic of Bharat: अगर INDIA एलायंस ने नाम बदलकर भारत रख लिया तो क्या उसे भी बदल देंगे? केजरीवाल का केंद्र पर हमला - प्रेसिडेंट ऑफ भारत

Arvind Kejriwal attacks BJP on changing name of India: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया नाम के एलायंस बनने से बीजेपी घबरा गई है. दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया नहीं बल्कि 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' के नाम से विदेशी मेहमानों को न्योता भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 9:13 PM IST

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि जी-20 सम्मेलन के लिए 9 सितंबर को होने वाली रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को बदल गया है. इसमें इंडिया शब्द को हटाया गया है और " प्रेसिडेंट ऑफ भारत" का इस्तेमाल किया गया है. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम के एलायंस बनने से बीजेपी घबरा गई है.

केजरीवाल ने कहा कि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि इंडिया की जगह भारत नाम का इस्तेमाल निमंत्रण पत्र में किया गया है. कई सारी पार्टियों ने मिलकर एलायंस का नाम इंडिया रखा है. इससे बीजेपी बौखला गई है. अगर पार्टियों के गठबंधन का नाम इंडिया हो जाता है तो क्या हम देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है. किसी पार्टी का नहीं है.

  • INDIA गठबंधन से ये लोग इतना बौखलाए हुए हैं कि देश का नाम तक बदल देंगे? अगर कल हमने अपने गठबंधन का नाम “भारत” रख लिया तो क्या “भारत” नाम भी बदल देंगे? pic.twitter.com/LS8ECPlNmF

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि अगर इस एलायंस ने अपना नाम बदलकर भारत रख लिया तो क्या भारत नाम भी बदल देंगे? फिर भारत का नाम क्या रखेंगे? यह क्या मजाक है. यह देश हजारों साल पुराना भारत देश है. इतनी पुरानी संस्कृति है. इसका नाम केवल इसलिए बदला जा रहा है, क्योंकि इंडिया एलायंस बन गया. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि वोट कम हो जाएंगे. इसीलिए भारत नाम रख लिया. इंडिया एलायंस बनने के बाद जो रेस्पॉन्स मिल रहा है, बीजेपी वाले इससे बहुत ज्यादा बौखलाए हुए हैं.

  • #WATCH | Delhi: "If an alliance of some parties become India, would they change the name of the country? The country belongs to 140 crore people, not to a party. Let's assume if the India alliance renames itself as Bharat, would they rename Bharat as BJP then?... What's this… pic.twitter.com/NGfyY9J9P7

    — ANI (@ANI) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : INDIA Meeting Concludes in Mumbai : 'इंडिया' की बैठक का सार, 'मिलकर चुनाव लड़े तो भाजपा की जीत असंभव'

वन नेशन वन इलेक्शन से कोई फायदा नहींः केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन इंडिया एलायंस बना उसी दिन उन्होंने (बीजेपी शासित केंद्र सरकार) ने "वन नेशन वन इलेक्शन" का शिगूफा छोड़ दिया. वन नेशन वन इलेक्शन से जनता को क्या फायदा होगा? क्या आपको कोई फायदा होगा? आपके परिवार को फायदा होगा? क्या महंगाई खत्म हो जाएगी? बेरोजगारी खत्म हो जाएगी? वह चैलेंज करते हैं वन नेशन वन इलेक्शन हो गया तो अगले इलेक्शन के बाद 5000 रुपये का गैस सिलेंडर मिलेगा. बीजेपी पांच साल काम नहीं करती है.

  • We might consider changing the name of our alliance to BHARAT in the next meeting.

    Meanwhile the BJP should now start thinking of a new name for the country.

    — Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सनातन धर्म पर टिप्पणी पर बोले केजरीवालः सनातन धर्म के मुद्दे पर तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन के बयान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें एक दूसरे के धर्म की इज्जत करनी चाहिए. एक दूसरे के धर्म के खिलाफ बोलना अच्छी बात नहीं है. सबको उनकी इज्जत करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : INDIA Alliance Meeting: जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित है..., मुंबई बैठक में बोले CM केजरीवाल

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि जी-20 सम्मेलन के लिए 9 सितंबर को होने वाली रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को बदल गया है. इसमें इंडिया शब्द को हटाया गया है और " प्रेसिडेंट ऑफ भारत" का इस्तेमाल किया गया है. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम के एलायंस बनने से बीजेपी घबरा गई है.

केजरीवाल ने कहा कि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि इंडिया की जगह भारत नाम का इस्तेमाल निमंत्रण पत्र में किया गया है. कई सारी पार्टियों ने मिलकर एलायंस का नाम इंडिया रखा है. इससे बीजेपी बौखला गई है. अगर पार्टियों के गठबंधन का नाम इंडिया हो जाता है तो क्या हम देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है. किसी पार्टी का नहीं है.

  • INDIA गठबंधन से ये लोग इतना बौखलाए हुए हैं कि देश का नाम तक बदल देंगे? अगर कल हमने अपने गठबंधन का नाम “भारत” रख लिया तो क्या “भारत” नाम भी बदल देंगे? pic.twitter.com/LS8ECPlNmF

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि अगर इस एलायंस ने अपना नाम बदलकर भारत रख लिया तो क्या भारत नाम भी बदल देंगे? फिर भारत का नाम क्या रखेंगे? यह क्या मजाक है. यह देश हजारों साल पुराना भारत देश है. इतनी पुरानी संस्कृति है. इसका नाम केवल इसलिए बदला जा रहा है, क्योंकि इंडिया एलायंस बन गया. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि वोट कम हो जाएंगे. इसीलिए भारत नाम रख लिया. इंडिया एलायंस बनने के बाद जो रेस्पॉन्स मिल रहा है, बीजेपी वाले इससे बहुत ज्यादा बौखलाए हुए हैं.

  • #WATCH | Delhi: "If an alliance of some parties become India, would they change the name of the country? The country belongs to 140 crore people, not to a party. Let's assume if the India alliance renames itself as Bharat, would they rename Bharat as BJP then?... What's this… pic.twitter.com/NGfyY9J9P7

    — ANI (@ANI) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : INDIA Meeting Concludes in Mumbai : 'इंडिया' की बैठक का सार, 'मिलकर चुनाव लड़े तो भाजपा की जीत असंभव'

वन नेशन वन इलेक्शन से कोई फायदा नहींः केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन इंडिया एलायंस बना उसी दिन उन्होंने (बीजेपी शासित केंद्र सरकार) ने "वन नेशन वन इलेक्शन" का शिगूफा छोड़ दिया. वन नेशन वन इलेक्शन से जनता को क्या फायदा होगा? क्या आपको कोई फायदा होगा? आपके परिवार को फायदा होगा? क्या महंगाई खत्म हो जाएगी? बेरोजगारी खत्म हो जाएगी? वह चैलेंज करते हैं वन नेशन वन इलेक्शन हो गया तो अगले इलेक्शन के बाद 5000 रुपये का गैस सिलेंडर मिलेगा. बीजेपी पांच साल काम नहीं करती है.

  • We might consider changing the name of our alliance to BHARAT in the next meeting.

    Meanwhile the BJP should now start thinking of a new name for the country.

    — Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सनातन धर्म पर टिप्पणी पर बोले केजरीवालः सनातन धर्म के मुद्दे पर तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन के बयान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें एक दूसरे के धर्म की इज्जत करनी चाहिए. एक दूसरे के धर्म के खिलाफ बोलना अच्छी बात नहीं है. सबको उनकी इज्जत करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : INDIA Alliance Meeting: जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित है..., मुंबई बैठक में बोले CM केजरीवाल

Last Updated : Sep 5, 2023, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.