नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी होने लगी है और इसके साथ ही तेज हो गई है वैक्सीनेशन की तैयारियां. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब एक फीसदी से भी नीचे आ चुकी है और अब दिल्ली सरकार वैक्सीन आने से पहले इससे जुड़ी तैयारियों को पूरा करने में लगी हुई है.
साढ़े 11 बजे होनी है बैठक
इन्हीं तैयारियों की समीक्षा और जरूरी दिशानिर्देश को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. सुबह साढ़े 11 बजे सीएम केजरीवाल अपने आवास पर यह बैठ करेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहेंगे. वहीं, स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े तमाम आला अधिकाररियों की भी इस बैठक में मौजूदगी रहेगी.
यह भी पढ़ें- HC: निजी अस्पतालों में 80% ICU बेड के आदेश पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज
हो चुकी है ट्रेनिंग
आपको बता दें कि दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ वर्कर्स के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो चुका है. वहीं, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में शामिल होने वाले हेल्थ वर्कर्स की ट्रेनिंग भी हो चुकी है. दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था भी हो चुकी है. सीएम आज इन सबकी समीक्षा करेंगे और जरूरी निर्देश दे सकते हैं.