नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन आज दाखिल नहीं कर सकें. रोड शो के दौरान लेट होने के कारण केजरीवाल निर्धारित समय से रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस नहीं पहुंच सकें. जिसके कारण आज वह अपना नामांकन दाखिल नहीं कर सकें.
3 बजे की होती है अंतिम समय सीमा
आपको बता दें कि नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 बजे के पहले रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता है. जिसके बाद वह अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल निर्धारित समय से रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में नहीं पहुंच सके. जिसके कारण आज वह अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे.
नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल द्वारा मंदिर मार्ग से लेकर प्राचीन हनुमान मंदिर तक एक भव्य रोड शो का भी आयोजन किया गया था, जिसमें विलंब होने के कारण वे निर्धारित समय से पहले नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं पहुंच सके.
बैरंग लौटे आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी
अरविंद केजरीवाल द्वारा नामांकन किए जाने को लेकर जामनगर हाउस स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस के बाहर सुबह से ही आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी जमा होने लगे थे. लेकिन जैसे ही सूचना मिली कि आज केजरीवाल अपना नामांकन नहीं कर रहे हैं, पार्टी के कई कार्यकर्ता मायूस होकर घर को लौट गए.