ETV Bharat / state

HIMS पर सीएम केजरीवाल की बैठक, हर घर तक हेल्थ कार्ड पहुंचाने का लक्ष्य - दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं

सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली को लेकर बैठक की. इस बैठक में परियोजना की प्रगति को लेकर चर्चा हुई.

सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:13 AM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (HIMS) परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में इस परियोजना की प्रगति को लेकर चर्चा की गई. साथ ही हेल्थ कार्ड जारी करने, स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू करने जैसी तमाम परियोजनाओं को लेकर बात हुई.

HIMS पर सीएम केजरीवाल की बैठक

ये भी पढ़ें- दिल्ली: एक दिन में 600 से ज्यादा नए कोरोना मामले, 1 की मौत

'HIMS को करेंगे डिजिटलाइज'
इस परियोजना के अंतर्गत हेल्थ केयर डिलीवरी प्रक्रिया, सभी रोगी देखभाल सेवाओं, अस्पताल प्रशासन, बजट और योजना, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, बैकिंग सेवाओं और प्रक्रियाओं को लाया जाएगा. इसके साथ ही ये पूरा सिस्टम क्लाउड और डिजिटलाइज होगा, यानी कि एक जगह पर ही सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी, जिससे कि लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके और सभी लोग इससे आसानी से जुड़ सकें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार वैक्सीनेशन, एडवर्स रिएक्शन का एक केस


निजी अस्पतालों को भी HIMS से जोड़ा जाएगा
इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य बन जाएगा, जिसके पास क्लाउड आधारित हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम होगा. इसके साथ ही भविष्य में निजी अस्पतालों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अप्रूवल की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ-साथ फ्लोटिंग टेंडर और प्रस्तावों की प्रक्रिया में भी तेजी लानी चाहिए. लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने निर्देशित किया कि इस परियोजना को तय समय के अंदर पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें- सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, 30 में से 22 शहर भारत के



जारी करेंगे ई हेल्थ कार्ड- सत्येंद्र जैन
एचआईएमएस परियोजना दिल्ली सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. इसके लागू होने के बाद दिल्ली के सभी निवासियों के पास अपना हेल्थ कार्ड होगा और वह दिल्ली के किसी भी अस्पताल से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. इस कार्ड के जरिए स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली के साथ उन्हें जोड़ा जाएगा. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर किसी को ई हेल्थ कार्ड भी जारी किया जाए ताकि अस्पतालों में बिना किसी परेशानी के इलाज प्राप्त हो सके.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (HIMS) परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में इस परियोजना की प्रगति को लेकर चर्चा की गई. साथ ही हेल्थ कार्ड जारी करने, स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू करने जैसी तमाम परियोजनाओं को लेकर बात हुई.

HIMS पर सीएम केजरीवाल की बैठक

ये भी पढ़ें- दिल्ली: एक दिन में 600 से ज्यादा नए कोरोना मामले, 1 की मौत

'HIMS को करेंगे डिजिटलाइज'
इस परियोजना के अंतर्गत हेल्थ केयर डिलीवरी प्रक्रिया, सभी रोगी देखभाल सेवाओं, अस्पताल प्रशासन, बजट और योजना, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, बैकिंग सेवाओं और प्रक्रियाओं को लाया जाएगा. इसके साथ ही ये पूरा सिस्टम क्लाउड और डिजिटलाइज होगा, यानी कि एक जगह पर ही सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी, जिससे कि लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके और सभी लोग इससे आसानी से जुड़ सकें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार वैक्सीनेशन, एडवर्स रिएक्शन का एक केस


निजी अस्पतालों को भी HIMS से जोड़ा जाएगा
इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य बन जाएगा, जिसके पास क्लाउड आधारित हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम होगा. इसके साथ ही भविष्य में निजी अस्पतालों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अप्रूवल की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ-साथ फ्लोटिंग टेंडर और प्रस्तावों की प्रक्रिया में भी तेजी लानी चाहिए. लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने निर्देशित किया कि इस परियोजना को तय समय के अंदर पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें- सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, 30 में से 22 शहर भारत के



जारी करेंगे ई हेल्थ कार्ड- सत्येंद्र जैन
एचआईएमएस परियोजना दिल्ली सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. इसके लागू होने के बाद दिल्ली के सभी निवासियों के पास अपना हेल्थ कार्ड होगा और वह दिल्ली के किसी भी अस्पताल से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. इस कार्ड के जरिए स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली के साथ उन्हें जोड़ा जाएगा. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर किसी को ई हेल्थ कार्ड भी जारी किया जाए ताकि अस्पतालों में बिना किसी परेशानी के इलाज प्राप्त हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.