नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं, जहां वो आम आदमी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ चुनावी रैलियां कर जनता से आप के पक्ष में वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं. सोमवार को भी उनके कई कार्यक्रम तय थे, लेकिन रविवार को मोरबी हादसे के कारण अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए हैं. इसमें केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर का रोड शो भी कैंसिल कर दिया है. गौरतलब है कि हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल रोड शो करने वाले थे.
सीएम ने सभी के कुशलता की प्रार्थना की: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम ब्रिटिश कालीन पुल टूटने से काफी लोगों की मौत हो गई. जबकि, काफी लोगों को बचाया गया है. वहीं अन्य लोगों की तलाशी के लिए अभियान जारी है. राज्य की राजधानी अहमदाबाद से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित सस्पेंशन ब्रिज रविवार शाम 6.42 बजे उस समय गिर गया, जब छठ पूजा के लिए कुछ अनुष्ठान करने के लिए लगभग 500 लोग उस पर एकत्र हुए थे. इस घटना पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की थी.
ये भी पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse: ऐसे गिरा मोरबी का केबल ब्रिज, देखें ये खौफनाक वीडियो
सीएम का यह था कार्यक्रम: हरियाणा के आदमपुर में 3 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इसे लेकर केजरीवाल चुनाव प्रचार अभियान खत्म होने से एक दिन पहले 31 अक्टूबर को रोड शो करने वाले थे. आप के एक नेता ने रविवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल दोपहर में रोड शो करेंगे, जो बालसमंद समेत कई गांवों से होकर गुजरेगी. इस सीट से विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के अगस्त में विधायक पद से इस्तीफा देने और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कारण यहां उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. हालांकि अब यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप