नई दिल्ली: यदि आप पुस्तक प्रेमी हैं और किताबों से सजी दुनिया आपको अच्छी लगती है तो आपके लिए खुशखबरी हैं. 29 जुलाई से दिल्ली के प्रगति मैदान में दिल्ली पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 2 अगस्त तक चलेगा. इस मेले में इस बार दिल्ली और दिल्ली से बाहर के 60 प्रकाशक भाग ले रहे हैं. यह प्रकाशक इस बार अपनी नई-नई किताबें लेकर पाठकों के बीच में होंगे. यहां मेले में खास बात यह है कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जी-20 महोत्सव की झलक भी देखने को मिलेगी. यहां बताते चले कि यहां आने वाले पुस्तक प्रेमियों को किसी भी तरह का टिकट शुल्क नही देना होगा. सभी वर्ग के लोगों के लिए एंट्री मुफ्त रखी गई है. यहां पाठक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक मिली एंट्री ले सकते हैं.
क्या-क्या होगा पुस्तक मेला में
दिल्ली पुस्तक मेला में युवाओं को रिझाने के लिए जगह जगह सेल्फी प्वाइंट, फूड स्टॉल, बनाए जाएंगे. इसके अलावा यहां शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मेलन, सेमिनार, कार्यशालाएं, पुस्तक विमोचन, लेखकों से मिलने का कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा कोई युवा लेखक जो अपनी किताब प्रकाशित करना चाहता है, वह यहां आकर कई प्रकाशक से मिल सकता है. यहां कई प्रकाशक युवा लेखकों की किताब प्रकाशित कराने में मदद करते हैं. मेले में आपको सामाजिक, राजनैतिक, विज्ञान, साहित्य अन्य विषय से संबंधित पुस्तक पढ़ने को मिलेंगी.
क्या कहते हैं आयोजक
दिल्ली बुक फेयर के चैयरमेन नवीन गुप्ता ने बताया कि यह मेला 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. सुबह 10 से शाम 7 बजे तक मेले में एंट्री ले सकते हैं. इस मेले में आने के लिए टिकट लेने की जरूरत नहीं है. यहां सभी के लिए एंट्री फ्री हैं. उन्होंने बताया कि यहां सभी वर्ग के पाठक को ध्यान में रखकर पुस्तके होंगी. यहां पर उपन्यास, पाठ्यपुस्तकें, दादा-दादी की कहानी, बच्चों के लिए पाठ्यपुस्तकें, सरकारी नौकरी की तैयारी करने के वाले उम्मीदवारों के लिए किताबें उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि इस मेले में करीब 60 प्रकाशक भाग ले रहे हैं और कुछ दिल्ली के बाहर के हैं. बाकी, सभी दिल्ली के हैं. उन्होंने बताया कि मेले के दूसरे दिन कई प्रकाशक के द्वारा उनकी लाई गई नई किताबों का विमोचन भी होगा. कई लेखक अपनी पुस्तकों के संबंध में सीधे तौर पर पाठकों से रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पुस्तक प्रेमी भारी तादाद में दिल्ली पुस्तक मेला में पहुंचेंगे.
ये भी पढे़ंः
1200 रुपए में कार्टून भरकर ले जाएं किताब, बस इतनी सी शर्त करनी होगी पूरी, जानें
प्रगति मैदान में 26वें दिल्ली पुस्तक मेले का आगाज़, छात्रों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश
World Book Fair 2023: अंतिम चरण में पहुंचा विश्व पुस्तक मेला, 5 मार्च को होगा समापन