नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने रविवार को आप को दिखावटी पार्टी बताया. इसके साथ ही भाजपा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राष्ट्रवाद की आड़ में अवसरवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया.
दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल राष्ट्रवाद को बढ़ावा देते हैं, लेकिन संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की 'अभद्र और अपमानजनक' टिप्पणी पर उनकी चुप्पी राजनीति से प्रेरित है. सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रवाद की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल जब अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के प्रति पाकिस्तान की अभद्र टिप्पणी पर चुप रहते हैं तो साफ हो जाता है कि उनका राष्ट्रवाद कितना खोखला है.
केजरीवाल ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. केजरीवाल में पीएम मोदी को देश के सैनिकों के लिए कुछ साहस और सम्मान दिखाने को कहा. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि जहां सीमा पर चीनी आक्रामकता बढ़ रही है, वहीं भाजपा नीत केंद्र कहता है, ''सब कुछ ठीक है.''
ये भी पढ़ें: AAP की राष्ट्रीय काउंसिल की मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा
सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन में केजरीवाल ने आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने को अपनी पार्टी की विशेष उपलब्धि बताया, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के बाद बनी राजनीतिक पार्टियों में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने गठन के दिन ही राष्ट्रीय पार्टी बन गई. बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी को अपनी स्थापना के कुछ वर्षों के भीतर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया, जबकि आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने में 10 साल लग गए.
(PTI)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप