ETV Bharat / state

PM Modi birthday: दिल्ली बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी - नया मैट्रो स्टेशन भी दिल्ली वालों को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर मनाया जाएगा. इस अवसर पर दिल्ली BJP 'सेवा पखवाड़ा' आयोजित करेगी, जिसके तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 10:11 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी के दिल्ली प्रदेश नेताओं ने भी खास तैयारियां की हैं. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सेवा पखवाड़ा आयोजित करके प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाएगी. इस दौरान पार्टी इकाइयों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए घोषणा की कि दिल्ली भाजपा एक सेवा पखवाड़ा आयोजित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाएगी, जिसके दौरान एक तरफ पार्टी इकाइयों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दिल्ली भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ और द्वारका में नए अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के प्रथम भाग के उद्घाटन के भाषण को दिल्लीवासियों के बीच ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. उस दिन प्रधानमंत्री एक नया मेट्रो स्टेशन भी दिल्ली वालों को समर्पित करेंगे.

सचदेवा ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना बहुत बड़ी योजना है. 13 हजार करोड़ रुपये की योजना से बढ़ई, लोहार, सुनार, मजदूर, कारीगर, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी आदि सहित पिछड़ी जातियों के 18 विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों को लाभ होगा. दिल्ली भाजपा ने अपने ओबीसी मोर्चा कार्यकर्ताओं से विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है. इन समुदायों के प्रभुत्व वाली कॉलोनियों में कार्यक्रम आयोजित करके प्रधानमंत्री के लॉन्च भाषण को इन समुदायों के बीच ले जाना. ओबीसी मोर्चा नई दिल्ली में पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बाइक रैली भी आयोजित करेगा. प्रधानमंत्री के उद्घाटन भाषण को जनता तक पहुंचाने के लिए दिल्ली की सभी 14 जिला इकाइयां बाजारों में एलईडी लगाकर कार्यक्रम आयोजित करेगी.

क्या है खास कार्यक्रम?

इस सेवा पखवाड़े के दौरान बीजेपी दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जगह-जगह प्रदर्शनियां लगाएगी और कई अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा. इस दौरान रक्तदान और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, बूथ सशक्तिकरण पर काम के अलावा स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा और 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सेवा बस्ती संपर्क कार्यक्रम के साथ पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन होगा.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को करेंगे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन

यह भी पढ़ें- Stalin on Sanatan Dharma: वीरेंद्र सचदेवा ने CM केजरीवाल को घेरा, कहा- दिल्ली सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी के दिल्ली प्रदेश नेताओं ने भी खास तैयारियां की हैं. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सेवा पखवाड़ा आयोजित करके प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाएगी. इस दौरान पार्टी इकाइयों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए घोषणा की कि दिल्ली भाजपा एक सेवा पखवाड़ा आयोजित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाएगी, जिसके दौरान एक तरफ पार्टी इकाइयों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दिल्ली भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ और द्वारका में नए अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के प्रथम भाग के उद्घाटन के भाषण को दिल्लीवासियों के बीच ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. उस दिन प्रधानमंत्री एक नया मेट्रो स्टेशन भी दिल्ली वालों को समर्पित करेंगे.

सचदेवा ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना बहुत बड़ी योजना है. 13 हजार करोड़ रुपये की योजना से बढ़ई, लोहार, सुनार, मजदूर, कारीगर, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी आदि सहित पिछड़ी जातियों के 18 विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों को लाभ होगा. दिल्ली भाजपा ने अपने ओबीसी मोर्चा कार्यकर्ताओं से विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है. इन समुदायों के प्रभुत्व वाली कॉलोनियों में कार्यक्रम आयोजित करके प्रधानमंत्री के लॉन्च भाषण को इन समुदायों के बीच ले जाना. ओबीसी मोर्चा नई दिल्ली में पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बाइक रैली भी आयोजित करेगा. प्रधानमंत्री के उद्घाटन भाषण को जनता तक पहुंचाने के लिए दिल्ली की सभी 14 जिला इकाइयां बाजारों में एलईडी लगाकर कार्यक्रम आयोजित करेगी.

क्या है खास कार्यक्रम?

इस सेवा पखवाड़े के दौरान बीजेपी दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जगह-जगह प्रदर्शनियां लगाएगी और कई अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा. इस दौरान रक्तदान और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, बूथ सशक्तिकरण पर काम के अलावा स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा और 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सेवा बस्ती संपर्क कार्यक्रम के साथ पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन होगा.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को करेंगे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन

यह भी पढ़ें- Stalin on Sanatan Dharma: वीरेंद्र सचदेवा ने CM केजरीवाल को घेरा, कहा- दिल्ली सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.