नई दिल्लीः प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Prime Minister Ayushman Bharat Scheme) को दिल्ली में लागू नहीं करने के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर हमला बोला है. आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल सरकार ने निजी अस्पतालों के साथ सांठ-गांठ कर इस योजना का फायदा दिल्ली के गरीबों तक नहीं पहुंचने दिया. दावा है कि अगर यह योजना दिल्ली में लागू हो जाती, तो इससे लोगों को फायदा पहुंचता.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने साधा निशाना
आरोपों पर पार्टी ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा कि 23 मार्च, 2020 को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा के पटल पर बजट के दौरान दिल्ली में भी आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन हकीकत तो ये है कि केजरीवाल सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की जगह लटकाने के लिए अजीब सी शर्त रखी.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया कटाक्ष
इस योजना का नाम मुख्यमंत्री आम आदमी बीमा योजना आयुष्मान भारत रखा जाएगा, ताकि दिल्ली के गरीब लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा मिलने वाला लाभ न मिल सके और गरीब आदमी मोदी सरकार का हितैषी न बन जाये. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) ने कहा कि केजरीवाल सरकार का रवैया न तो सकारात्मक है और न ही आयुष्मान योजना लागू करने में उनकी रुचि दिखती है.
ये भी पढ़ेंः-'गरीबों का राशन सड़ाकर केजरीवाल अपने शराब माफिया मित्रों को देना चाहते हैं'
कोरोना की दूसरी लहर ने और तेजी के साथ दिल्ली को अपनी चपेट में ले लिया. इन भयावह स्थितियों को देखकर भी केजरीवाल सरकार को आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करना जरूरी नहीं लगा. दर्शक की तरह मुख्यमंत्री दिल्लीवासियों की तकलीफ को देखते रहे. बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के 72 लाख 78 हजार गरीब और कमजोर वर्ग के लोग भी आयुष्मान भारत योजना के लाभ के भागीदार होते. उन्होंने कहा कि अब इसे दिल्ली का दुर्भाग्य ही कह सकते हैं कि उसे केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री मिला.
ये भी पढ़ेंः-जरूरतमंदों में मुफ्त राशन बांटो केजरीवाल, दिल्ली के लोगों को झूठ नहीं : मनोज तिवारी
सांसद मनोज तिवारी का तीखा प्रहार..!
सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने कहा कि केजरीवाल झूठ और लूट के सौदागर बन गए हैं. हर दिन कोई नया झूठ, जिसकी संख्या इतनी अधिक है कि याद रखना भी मुश्किल हो गया है. ऐसा लगता है मानो झूठ बोलना उनकी दिनचर्या बन चुकी है. जब बात बिहार, यूपी व परप्रांतियों की आती है तब मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके लोग कोई कसर नहीं छोड़ते परप्रांतियों का अपमान करने में. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी राजनीति चमकाने के लिए अलोकतांत्रिक कार्य करने में सबसे आगे रहते हैं और लोगों के हित में कार्य करने में सबसे पीछे.
बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार से प्रश्न पूछे
1. जनकल्याणकारी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को बजट में वादा कर लागू न करके दिल्ली की गरीब और असहाय जनता को धोखा क्यों दिया?
2. निजी अस्पतालों से सांठ-गांठ के कारण आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की, दिल्ली के गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ क्यों?
3. माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू करने हेतु नोटिस भेजे जाने पर भी अवहेलना क्यों की? जबाव दो?
4. दिल्ली के लोग प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ 'वन नेशन, वन हेल्थ कार्ड' की तर्ज पर पूरे देश में ले सकते थे, केजरीवाल सरकार ने जरूरतमंद लोगों को इस योजना से वंचित क्यों किया?
5. दिल्ली के विकास में योगदान देने वाले यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान व परप्रांतियों के दिल्ली में इलाज करवाने से केजरीवाल सरकार को नफरत क्यों?