ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज, संगठन को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा - नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज यानी गुरुवार को होगी. इसमें संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव में जीतने की रणनीति बनाई जाएगी.

dfd
df
author img

By

Published : May 17, 2023, 10:24 PM IST

Updated : May 18, 2023, 10:09 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इसमें मुख्य तौर पर दिल्ली बीजेपी में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए टीम का गठन कैसे हो, इस पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मौजूदा संगठन में भी कुछ परिवर्तन करने की उम्मीद जताई जा रही है.

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक इस बार पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय के एक्सटेंशन भवन में होगी. इसमें केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश बीजेपी द्वारा दिल्ली भर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. यह जिम्मेदारी अलग-अलग पदाधिकारियों को दी जाएगी. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर आगामी चुनाव में बीजेपी का दबदबा बरकरार रहे और इसके लिए क्या रणनीति बनाई जाए इस पर भी नेता मंथन करेंगे.

राजनीतिक जानकार बताते हैं कि अभी भी बेहतर नेतृत्व की कमी देखी जा रही है. दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के बावजूद बीजेपी का लगातार दबदबा कम होता जा रहा है. इसीलिए पार्टी की प्राथमिकता है कि दिल्ली में ना सिर्फ संगठन, बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रूपरेखा तैयार की जाए. बैठक में विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत प्रदेश के तमाम पदाधिकारी मौजूद होंगे. इसमें उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में संगठन में भी अगले चुनाव और वर्तमान में मजबूत विपक्ष की भूमिका के लिए टीम का विस्तार किया जाए.

यह भी पढ़ेंः Smoking In Flight: अकासा की फ्लाइट में धूम्रपान करने वाला यात्री बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

केजरीवाल के सरकारी आवास के रिनोवेशन पर सत्र बुलाए सरकारः वहीं, दिल्ली भाजपा विधानमंडल दल के अजय महावर ने मांग की है कि मुख्य मंत्री आवास के विवादित जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष 2 दिवसीय सत्र बुलाया जाए. इस संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को लिखे एक पत्र में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नियमों एवं जनभावनाओं के विपरीत बिना कोई टेंडर किए अपने निवास पर 45 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए.

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश से सटे बॉर्डर पर लव एंड लैंड जिहाद! झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य से मांगा जवाब

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इसमें मुख्य तौर पर दिल्ली बीजेपी में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए टीम का गठन कैसे हो, इस पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मौजूदा संगठन में भी कुछ परिवर्तन करने की उम्मीद जताई जा रही है.

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक इस बार पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय के एक्सटेंशन भवन में होगी. इसमें केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश बीजेपी द्वारा दिल्ली भर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. यह जिम्मेदारी अलग-अलग पदाधिकारियों को दी जाएगी. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर आगामी चुनाव में बीजेपी का दबदबा बरकरार रहे और इसके लिए क्या रणनीति बनाई जाए इस पर भी नेता मंथन करेंगे.

राजनीतिक जानकार बताते हैं कि अभी भी बेहतर नेतृत्व की कमी देखी जा रही है. दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के बावजूद बीजेपी का लगातार दबदबा कम होता जा रहा है. इसीलिए पार्टी की प्राथमिकता है कि दिल्ली में ना सिर्फ संगठन, बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रूपरेखा तैयार की जाए. बैठक में विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत प्रदेश के तमाम पदाधिकारी मौजूद होंगे. इसमें उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में संगठन में भी अगले चुनाव और वर्तमान में मजबूत विपक्ष की भूमिका के लिए टीम का विस्तार किया जाए.

यह भी पढ़ेंः Smoking In Flight: अकासा की फ्लाइट में धूम्रपान करने वाला यात्री बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

केजरीवाल के सरकारी आवास के रिनोवेशन पर सत्र बुलाए सरकारः वहीं, दिल्ली भाजपा विधानमंडल दल के अजय महावर ने मांग की है कि मुख्य मंत्री आवास के विवादित जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष 2 दिवसीय सत्र बुलाया जाए. इस संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को लिखे एक पत्र में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नियमों एवं जनभावनाओं के विपरीत बिना कोई टेंडर किए अपने निवास पर 45 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए.

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश से सटे बॉर्डर पर लव एंड लैंड जिहाद! झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य से मांगा जवाब

Last Updated : May 18, 2023, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.