नई दिल्ली: दिल्ली के पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक हुई. इसमें भारतीय जनता पार्टी के पूरी दिल्ली के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल हुए. गुरुवार को पूरे दिन भर बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चलती रही. वहीं, इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, सांसद डॉ. हर्षवर्धन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हुई कार्यकारिणी बैठक को लेकर सवालों के जवाब दिए.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याण कर्तव्य को समर्पित सरकार के 9 सफल वर्ष पूर्ण होने पर आप सभी को बधाई देता हूं. दिल्ली भाजपा की पिछ्ली कार्यकारिणी की बैठक 27-28 जनवरी को हुई थी. लगभग साढे तीन माह की अवधि में हमने एक सजग विपक्ष की भूमिका निभाई है. शराब घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, जासूसी घोटाले में चार्जशीट के साथ ही हमने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजमहल बंगले से जुड़े घोटाले के मुद्दों पर जिस तरह जन जागरण किया है. उसका नतीजा है की आज अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Supreme Court hearing on Jain's bail: तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का 35 किलो वजन हुआ कम
हमारे कार्यकर्ताओं ने गत 5 माह में केजरीवाल सरकार के विरूद्ध आयोजित 20 से अधिक धरने प्रदर्शनों के माध्यम से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी छवि तोड़ने का काम किया है. मैं उन सभी का आभार प्रकट करता हूं. आजकल हम एक ओर मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से केजरीवाल के विरूद्ध एक विशेष "झूठा कहीं का " कैंपेन चला रहे. वहीं, हम दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में "जन चेतना सभाओं" का आयोजन कर जनता के बीच केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों का कराया जा रहा सर्वे, पहचान कर कराया जाएगा एडमिशन