नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की पुलिस ने आप आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. विधायक पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वह गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले थे. उन्होंने पीड़ित के परिवार से यह मुलाकात संक्रमित पाए जाने के छठवें दिन की थी. अब दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विधायक को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है.
दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता रिचा पांडे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि एक तरफ जहां कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार विज्ञापनों पर दिल्लीवासियों के टैक्स के करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं. वहीं कोंडली विधानसभा से उनकी ही पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार जो कोरोना पॉजिटिव है, वह दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश में हाथरस तक पीड़ित परिवार के घर तक कोरोना फैला चुके हैं.
विधायक ने किया आपराधिक कृत्य
उन्होंने कहा कि जैसा कृत्य आम आदमी पार्टी के विधायक ने किया है, यह एक क्रिमिनल ऑफेंस है. रिचा पांडे ने कहा कि हम सभी को पता है कि दिल्ली में कोरोना से पीड़ित लोगों का मृत्यु दर बढ़ गया है. अब तक कोरोना महामारी के कारण 5542 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि छोटे-छोटे मुद्दे पर ट्वीट करके जनता को समझाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने ही विधायक के इस अपराध पर मौन क्यों हैं? रिचा पांडे ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे विधायक कुलदीप कुमार को तुरंत पार्टी से निलंबित करें और पुलिस से भी अनुरोध किया कि इस विधायक के खिलाफ दिल्ली में भी मुकदमा दर्ज किया जाए.