ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता की मांग, AAP विधायक कुलदीप कुमार को किया जाए बर्खास्त - aap mla kuldeep kumar

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार पर आरोप लगा है कि वे कोरोना संक्रमित होने के बाद भी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. इसको लेकर अब दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता रिचा पांडे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विधायक कुलदीप कुमार को बर्खास्त करने की मांग की है.

delhi bjp spokesperson richa pandey demanded resignation of aap mla kuldeep kumar
AAP विधायक कुलदीप कुमार को बर्खास्त करने की दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने रखी मांग
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 3:29 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की पुलिस ने आप आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. विधायक पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वह गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले थे. उन्होंने पीड़ित के परिवार से यह मुलाकात संक्रमित पाए जाने के छठवें दिन की थी. अब दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विधायक को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है.

AAP विधायक को बर्खास्त करने की दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने रखी मांग

दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता रिचा पांडे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि एक तरफ जहां कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार विज्ञापनों पर दिल्लीवासियों के टैक्स के करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं. वहीं कोंडली विधानसभा से उनकी ही पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार जो कोरोना पॉजिटिव है, वह दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश में हाथरस तक पीड़ित परिवार के घर तक कोरोना फैला चुके हैं.

विधायक ने किया आपराधिक कृत्य

उन्होंने कहा कि जैसा कृत्य आम आदमी पार्टी के विधायक ने किया है, यह एक क्रिमिनल ऑफेंस है. रिचा पांडे ने कहा कि हम सभी को पता है कि दिल्ली में कोरोना से पीड़ित लोगों का मृत्यु दर बढ़ गया है. अब तक कोरोना महामारी के कारण 5542 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि छोटे-छोटे मुद्दे पर ट्वीट करके जनता को समझाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने ही विधायक के इस अपराध पर मौन क्यों हैं? रिचा पांडे ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे विधायक कुलदीप कुमार को तुरंत पार्टी से निलंबित करें और पुलिस से भी अनुरोध किया कि इस विधायक के खिलाफ दिल्ली में भी मुकदमा दर्ज किया जाए.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की पुलिस ने आप आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. विधायक पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वह गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले थे. उन्होंने पीड़ित के परिवार से यह मुलाकात संक्रमित पाए जाने के छठवें दिन की थी. अब दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विधायक को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है.

AAP विधायक को बर्खास्त करने की दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने रखी मांग

दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता रिचा पांडे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि एक तरफ जहां कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार विज्ञापनों पर दिल्लीवासियों के टैक्स के करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं. वहीं कोंडली विधानसभा से उनकी ही पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार जो कोरोना पॉजिटिव है, वह दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश में हाथरस तक पीड़ित परिवार के घर तक कोरोना फैला चुके हैं.

विधायक ने किया आपराधिक कृत्य

उन्होंने कहा कि जैसा कृत्य आम आदमी पार्टी के विधायक ने किया है, यह एक क्रिमिनल ऑफेंस है. रिचा पांडे ने कहा कि हम सभी को पता है कि दिल्ली में कोरोना से पीड़ित लोगों का मृत्यु दर बढ़ गया है. अब तक कोरोना महामारी के कारण 5542 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि छोटे-छोटे मुद्दे पर ट्वीट करके जनता को समझाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने ही विधायक के इस अपराध पर मौन क्यों हैं? रिचा पांडे ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे विधायक कुलदीप कुमार को तुरंत पार्टी से निलंबित करें और पुलिस से भी अनुरोध किया कि इस विधायक के खिलाफ दिल्ली में भी मुकदमा दर्ज किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.