ETV Bharat / state

दिल्ली में एक बार फिर छिड़ा पोस्टर वॉर, बीजेपी ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का नया पोस्टर किया जारी

Poster war begins once again in Delhi: आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में गर्मी आ गई है. आप और बीजेपी दोनों अब फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं. दोनों पार्टियों के बीच आरोप और प्रत्यारोप कै सिलसिला जारी है. बीजेपी ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद नया पोस्टर जारी किया है.

दिल्ली में  पोस्टर वॉर शुरू
दिल्ली में पोस्टर वॉर शुरू
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 10:48 AM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली की सियासत में एक बार फिर से पोस्टर वॉर की सियासत शुरु हो गईं है. कल आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद जहां आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह का पोस्टर जारी किया था. जिसमें संजय सिंह की फोटो के साथ नीचे लिखा था कि ईमानदारी ऐसी की ना कोई डरा पाया और ना ही कोई झुका पाया.आप के इस पोस्टर पर बीजेपी की प्रतिक्रिया तो आनी ही थी और बीजेपी ने उसके जवाब में नया पोस्टर जारी कर दिया.

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल के अंदर दिखाया गया है. दिल्ली भाजपा प्रदेश ने एक्स पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा in Tihar Jail now. आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में पोस्टर वार की राजनीति गरमा गई है. एक तरफ दिल्ली बीजेपी दोनों को भ्रष्टाचारी और लुटेरा बता रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भी अपने नेता के पक्ष में पोस्टर जारी करते हुए ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया है.

बता दें कि बीते बुधवार को ईडी की रैड आप नेता संजय सिंह के सरकारी आवास पर पड़ी थी. जिसके बाद देर शाम होते-होते संजय सिंह को ईडीे ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा भी किया था. आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाया और कहा है कि ईमानदारी और गरीबों की आवाज उठाने वाले लोगों की आवाजों को दबाया जा रहा है. वह दूसरी तरफ बीजेपी भी लगातार आरोप लगा रही है कि अगर आप भ्रष्टाचार करोगे तो जेल में जाना पड़ेगा. दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है और इसमें अरविंद केजरीवाल और उनके नेता भी शामिल है.

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली की सियासत में एक बार फिर से पोस्टर वॉर की सियासत शुरु हो गईं है. कल आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद जहां आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह का पोस्टर जारी किया था. जिसमें संजय सिंह की फोटो के साथ नीचे लिखा था कि ईमानदारी ऐसी की ना कोई डरा पाया और ना ही कोई झुका पाया.आप के इस पोस्टर पर बीजेपी की प्रतिक्रिया तो आनी ही थी और बीजेपी ने उसके जवाब में नया पोस्टर जारी कर दिया.

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल के अंदर दिखाया गया है. दिल्ली भाजपा प्रदेश ने एक्स पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा in Tihar Jail now. आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में पोस्टर वार की राजनीति गरमा गई है. एक तरफ दिल्ली बीजेपी दोनों को भ्रष्टाचारी और लुटेरा बता रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भी अपने नेता के पक्ष में पोस्टर जारी करते हुए ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया है.

बता दें कि बीते बुधवार को ईडी की रैड आप नेता संजय सिंह के सरकारी आवास पर पड़ी थी. जिसके बाद देर शाम होते-होते संजय सिंह को ईडीे ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा भी किया था. आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाया और कहा है कि ईमानदारी और गरीबों की आवाज उठाने वाले लोगों की आवाजों को दबाया जा रहा है. वह दूसरी तरफ बीजेपी भी लगातार आरोप लगा रही है कि अगर आप भ्रष्टाचार करोगे तो जेल में जाना पड़ेगा. दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है और इसमें अरविंद केजरीवाल और उनके नेता भी शामिल है.

दिल्ली में  पोस्टर वॉर शुरू
दिल्ली में पोस्टर वॉर शुरू
दिल्ली में  पोस्टर वॉर शुरू
दिल्ली में पोस्टर वॉर शुरू

ये भी पढ़ें : संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भड़की AAP, कहा- यह BJP के अंत की शुरुआत है

ये भी पढ़ें : संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद AAP पर भाजपा नेताओं ने साधा निशाना, कहा- हिसाब तो देना ही पड़ेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.