नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अब तक हमने आम आदमी पार्टी के अराजक और भ्रष्ट चेहरों को देखा था, लेकिन आज मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के बयान से आप का तीसरा चेहरा भी दिखा दिया है, जो कि एक कृतघ्न पार्टी का चेहरा है. पिछले आठ सालों से हमने अरविंद केजरीवाल को पी. चिदंबरम, अभिषेक मनु संघवी, सलमान खुर्शीद और यहां तक कि कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस के कानूनी दिग्गजों से कानूनी समर्थन मांगते हुए देखा है. हाल ही में हमने अरविंद केजरीवाल को सार्वजनिक रूप से ट्वीट करके कांग्रेस नेतृत्व से मिलने के लिए समय मांगते देखा है. केजरीवाल कांग्रेस के सहयोगियों जैसे राजद, राकांपा और शिवसेना से भी समर्थन मांग रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि यह देखकर आश्चर्य होता है कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल सार्वजनिक रूप से कांग्रेस नेतृत्व का समर्थन मांग रहे हैं तो दूसरी ओर सौरभ भारद्वाज जैसे उनके सिपहसालार कांग्रेस पर आप के राजनीतिक विचारों का आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि जिस दिन दिल्ली अध्यादेश राज्यसभा में आएगा उस दिन आम आदमी पार्टी को एहसास होगा कि वह इस मुद्दे पर लगभग अकेली है.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार सभी विपक्षी दलों से समर्थन मांग रहे हैं. खुले मंच पर केजरीवाल केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में लाए गए अध्यादेश को लेकर आवाज मुखर कर चुके हैं. अलग-अलग राज्यों में पहुंचकर सभी राजनीतिक दलों से विपक्ष में जो भी पार्टियां हैं उनसे समर्थन मांग रहे हैं. वहीं दिल्ली बीजेपी भी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.
मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सहभोज का आयोजन कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई. इस वावत एक टिफिन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लगभग 200 लोग मौजूद रहे. सभी ने एक दूसरे से अपना-अपना भोजन साझा किया और सांसद मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां और अपने द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी.
मनोज तिवारी ने कहा कि आप देवतुल्य कार्यकर्ताओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक नहीं दो बार बनी और उसने अनेक जनहित के कार्य किए. मोदी सरकार ने द्वारा किया गया वादा पूरा किया है. अब उपलब्धियों के रूप में इसे जन-जन तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है.
ये भी पढ़ें : AAP Manifesto: सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा- AAP का मेनिफेस्टो और आइडिया चुरा रही कांग्रेस