नई दिल्ली: दिल्ली में आप और बीजेपी का एक दूसरों पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आप पर बीजेपी एक बार फिर हमलावर है. दिल्ली में गुरुवार को प्रदूषण का लेवल 400 के पार पहुंच गया था. इसे लेकर बीजेपी ने आप पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख और मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल की संवेदनहीनता के कारण आज दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई है.
पंजाब से नहीं मिलेगी दिल्ली को राहत: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल की पंजाब सरकार ने पंजाब के किसानों को कोई वित्तीय या तकनीकी सहायता नहीं दी है, जिससे वे बड़े पैमाने पर फसल अवशेष जलाने को मजबूर हैं. बुधवार को पंजाब से 1591 पराली जलाने के मामले सामने आने के बाद दिल्ली को अगले 48 घंटों में कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है.
बंद पड़ा है स्मॉग टावर: प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज पंजाब के शहरों में भी एक्यूआई 200 से 300 के बीच रिपोर्ट हो रहा है. दिल्ली का AQI 740 तक पहुंच गया है. केजरीवाल के वादे के अनुसार पानी का छिड़काव, मोबाइल एंटी स्मॉग गन मशीनें और एयर प्यूरीफायर कहीं नहीं है. केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय का दावा है कि 52 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें हैं, लेकिन एक भी काम करती नजर नहीं आती हैं. शंकर कपूर ने कहा है कि स्थिति इतनी दयनीय है कि आज दिल्ली में हर दूसरा व्यक्ति आंखों में जलन या गले में संक्रमण की शिकायत कर रहा है. करोड़ों की लागत से बनाया गया स्मॉग टावर भी बंद पड़ा है, शायद अब चालू भी ना हो.
ये भी पढ़ें: Air Pollution in Delhi: आने वाले 15 दिन दिल्ली के लिए बेहद अहम, ग्रैप-3 लागू, जानिए अब क्या होगा?