नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में तेलंगाना हाउस के बाहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. बीजेपी नेता सुनील यादव ने कहा कि तेलंगाना सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और उसकी तानाशाही रवैया चरम पर है.
भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि युवाओं के हक की बात करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर डराने का प्रयास किया गया. यह इस बात का सबूत है कि तेलांगना सरकार के पास राज्य में बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नहीं है. उन्होंने बताया कि तेलंगाना में छात्रा प्रवालिका ने आत्महत्या नहीं की है. बीआरएस द्वारा नौकरियों के संबंध में छात्रों से किए गए झूठे वादों के कारण प्रवालिका ने आत्महत्या की. यह एक सरकारी हत्या है. बीआरएस की खोई हुई आशा, अवसाद, हताशा ने प्रवालिका को मार डाला.
सुनील यादव ने कहा कि तेलंगाना में एक तरफ छात्र रोजगार न मिलने पर आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ छात्रों द्वारा रोजगार मांगने पर उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेलंगाना सरकार छात्रों पर लाठी चार्ज कर रही है. लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही है इसलिए उसे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक हत्या नहीं है बल्कि यह बीआरएस सरकार की कुर्सी से बाहर जाने का संकेत भी है. तेलंगाना के लोगों ने पूरी तरह से मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें: