ETV Bharat / state

Protest against KCR: तेलंगाना हाउस के बाहर दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन - दिल्ली बीजेपी ओबीसी मोर्चा

दिल्ली बीजेपी ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में तेलंगाना हाउस के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बेरोजगार छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज किए जाने और छात्रा प्रवालिका की हत्या को लेकर की गई.

दिल्ली भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 6:07 PM IST

दिल्ली भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में तेलंगाना हाउस के बाहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. बीजेपी नेता सुनील यादव ने कहा कि तेलंगाना सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और उसकी तानाशाही रवैया चरम पर है.

भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि युवाओं के हक की बात करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर डराने का प्रयास किया गया. यह इस बात का सबूत है कि तेलांगना सरकार के पास राज्य में बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नहीं है. उन्होंने बताया कि तेलंगाना में छात्रा प्रवालिका ने आत्महत्या नहीं की है. बीआरएस द्वारा नौकरियों के संबंध में छात्रों से किए गए झूठे वादों के कारण प्रवालिका ने आत्महत्या की. यह एक सरकारी हत्या है. बीआरएस की खोई हुई आशा, अवसाद, हताशा ने प्रवालिका को मार डाला.

सुनील यादव ने कहा कि तेलंगाना में एक तरफ छात्र रोजगार न मिलने पर आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ छात्रों द्वारा रोजगार मांगने पर उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेलंगाना सरकार छात्रों पर लाठी चार्ज कर रही है. लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही है इसलिए उसे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक हत्या नहीं है बल्कि यह बीआरएस सरकार की कुर्सी से बाहर जाने का संकेत भी है. तेलंगाना के लोगों ने पूरी तरह से मन बना लिया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Protest against KCR: रोजगार और छात्रा की आत्महत्या को लेकर BJP ओबीसी मोर्चा का तेलंगाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
  2. bjp attack on kamalnath ticket :कमलनाथ को टिकट दिए जाने पर बीजेपी का विरोध कांग्रेस पर उठाए सवाल

दिल्ली भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में तेलंगाना हाउस के बाहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. बीजेपी नेता सुनील यादव ने कहा कि तेलंगाना सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और उसकी तानाशाही रवैया चरम पर है.

भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि युवाओं के हक की बात करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर डराने का प्रयास किया गया. यह इस बात का सबूत है कि तेलांगना सरकार के पास राज्य में बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नहीं है. उन्होंने बताया कि तेलंगाना में छात्रा प्रवालिका ने आत्महत्या नहीं की है. बीआरएस द्वारा नौकरियों के संबंध में छात्रों से किए गए झूठे वादों के कारण प्रवालिका ने आत्महत्या की. यह एक सरकारी हत्या है. बीआरएस की खोई हुई आशा, अवसाद, हताशा ने प्रवालिका को मार डाला.

सुनील यादव ने कहा कि तेलंगाना में एक तरफ छात्र रोजगार न मिलने पर आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ छात्रों द्वारा रोजगार मांगने पर उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेलंगाना सरकार छात्रों पर लाठी चार्ज कर रही है. लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही है इसलिए उसे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक हत्या नहीं है बल्कि यह बीआरएस सरकार की कुर्सी से बाहर जाने का संकेत भी है. तेलंगाना के लोगों ने पूरी तरह से मन बना लिया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Protest against KCR: रोजगार और छात्रा की आत्महत्या को लेकर BJP ओबीसी मोर्चा का तेलंगाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
  2. bjp attack on kamalnath ticket :कमलनाथ को टिकट दिए जाने पर बीजेपी का विरोध कांग्रेस पर उठाए सवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.