नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो (social media viral video) और आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ( aap female activist) द्वारा लगाए गए अपनी ही पार्टी के पार्षद पर आरोपों को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा (delhi BJP) अब महिला आयोग (women commission) पहुंच गई है. पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Spokesperson Praveen Shankar Kapoor) ने राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) की अध्यक्ष रेखा शर्मा और दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पत्र लिखकर इस घटना की ओर ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने मांग की है कि महिला आयोग इस मामले में हस्तक्षेप कर दिल्ली पुलिस (delhi police) से पीड़ित को सुरक्षा दिलाए और आप पार्षद रमेश मटियाला (aap Councilor Ramesh Matiala)पर कानूनी कार्रवाई करवाए.
महिला कार्यकर्ता से 'मारपीट' मामले को लेकर महिला आयोग पहुंची बीजेपी - आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ( aap female activist) द्वारा अपनी ही पार्टी के पार्षद पर लगाए गए आरोपों को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा (delhi BJP) अब महिला आयोग पहुंच गई है. इसको लेकर बीजेपी ने पत्र लिखा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो (social media viral video) और आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ( aap female activist) द्वारा लगाए गए अपनी ही पार्टी के पार्षद पर आरोपों को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा (delhi BJP) अब महिला आयोग (women commission) पहुंच गई है. पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Spokesperson Praveen Shankar Kapoor) ने राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) की अध्यक्ष रेखा शर्मा और दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पत्र लिखकर इस घटना की ओर ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने मांग की है कि महिला आयोग इस मामले में हस्तक्षेप कर दिल्ली पुलिस (delhi police) से पीड़ित को सुरक्षा दिलाए और आप पार्षद रमेश मटियाला (aap Councilor Ramesh Matiala)पर कानूनी कार्रवाई करवाए.