नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन-4 आज से शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत के पहले दिन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संक्रमण से बचाव के लिए 'मिशन अनिवार्य' नाम से अभियान शुरू किया है. खास तरह के इस अभियान में जरूरतमंद महिलाओं को सैनेट्री पैड, सैनिटाइजर दिए जाएंगे.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लॉकडाउन में पार्टी के कार्यकर्ता #feedtheneedy नाम से अभियान शुरू कर प्रतिदिन हजारों की तादात में गरीबों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं. आज यह संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. अब मिशन अनिवार्य उसी अभियान का अगला पड़ाव है. जिसके तहत अब संक्रमण से बचाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस की मदद से जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड, सैनिटाइजर, मास्क आदि वितरित करेंगे. ताकि वे साफ-सफाई और स्वच्छता से रह सकें.
लॉकडाउन पर बोले
मनोज तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन इसलिए केंद्र सरकार ने लागू किया है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले. जरूरी कार्यों से ही घरों से बाहर निकले. बीजेपी ने भी मिशन अनिवार्य अभियान शुरू इसलिए किया कि इस घड़ी में साफ सफाई, स्वच्छता बहुत ही जरूरी है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है, वहां की महिलाएं इन सब चीजों से महरूम रहती हैं. तो इस अभियान के तहत उन्हें सहायता दी जाएगी.