ETV Bharat / state

रक्षाबंधन से पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद- ऋचा पांडेय मिश्रा - Delhi BJP Mahila Morcha President thanks PM Modi

हाल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में केंद्र सरकार की ओर से कटौती की गई. इसके लिए दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा ने पीएम मोदी धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास के विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय
Delhi BJP Mahila Morcha President Richa Pandey
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 6:26 PM IST

महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती करने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सामान्य घरेलू सिलेंडर उपभोक्ताओं को 200 रुपये की कमी के साथ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाले 200 रुपये की सब्सिडी को बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है, जो एक बड़ी सौगात है.

उन्होंने कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है और जल्द उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. मोदी सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 9.5 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन दे चुकी है. आज देश के लगभग हर घर में एलपीजी कनेक्शन है. साल 2014 में देश में केवल एलपीजी 9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन थे, लेकिन पीएम मोदी के पदभार संभालने के बाद इसमें तेजी से वृद्धि हुई और आज इसकी संख्या 33 करोड़ है.

यह भी पढ़ें-पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- दिल्लीवासियों के सहयोग से कम हुआ 30 प्रतिशत प्रदूषण, अभी बहुत कम करना है

ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं, रंगोली बनाकर इस पर अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं. साथ ही रंगोली के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रही हैं. इस अवसर पर हम एक स्नेह यात्रा भी निकालेंगे, जिसके अंतर्गत बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य रेहड़ी पटरी वालों, रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों को राखी बांधेंगी. गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए थे.

यह भी पढ़ें-Delhi LPG Cylinder Price: घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती पर महिलाओं की प्रतिक्रिया, जानें...

महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती करने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सामान्य घरेलू सिलेंडर उपभोक्ताओं को 200 रुपये की कमी के साथ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाले 200 रुपये की सब्सिडी को बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है, जो एक बड़ी सौगात है.

उन्होंने कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है और जल्द उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. मोदी सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 9.5 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन दे चुकी है. आज देश के लगभग हर घर में एलपीजी कनेक्शन है. साल 2014 में देश में केवल एलपीजी 9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन थे, लेकिन पीएम मोदी के पदभार संभालने के बाद इसमें तेजी से वृद्धि हुई और आज इसकी संख्या 33 करोड़ है.

यह भी पढ़ें-पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- दिल्लीवासियों के सहयोग से कम हुआ 30 प्रतिशत प्रदूषण, अभी बहुत कम करना है

ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं, रंगोली बनाकर इस पर अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं. साथ ही रंगोली के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रही हैं. इस अवसर पर हम एक स्नेह यात्रा भी निकालेंगे, जिसके अंतर्गत बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य रेहड़ी पटरी वालों, रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों को राखी बांधेंगी. गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए थे.

यह भी पढ़ें-Delhi LPG Cylinder Price: घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती पर महिलाओं की प्रतिक्रिया, जानें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.