नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के किसानों को कृषि का दर्जा देने और सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए किसानों का हक मारने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली भाजपा के दबाव में कृषि भूमि का सर्किल रेट बढ़ाने के लिए मजबूर हुई है. दिल्ली भाजपा लगातार दिल्ली के किसानों को कृषि का दर्जा देने और सर्किल रेट बढ़ाने की मांग उठा रही है.
केजरीवाल सरकार कर रही गंदी राजनीतिः विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि यह दुखद है कि सर्किल रेट, जो अंततः भूमि अधिग्रहण दर बन जाता है, उसको बढ़ाने में केजरीवाल सरकार ने गंदी राजनीति की है. केजरीवाल सरकार ने दक्षिण और नई दिल्ली क्षेत्रों के लिए 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़, जहां किसानों के पास कोई जमीन नहीं बची है. दिल्ली में कृषि उपयोग की भूमि अब उत्तर, उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. केजरीवाल सरकार ने उन क्षेत्रों की दर बहुत कम प्रति एकड़ 3 करोड़ रुपये प्रति रखकर किसानों को धोखा दिया है.
ये भी पढ़ें: हिंसा और हत्याओं के मुद्दे पर न बोलना दर्शाता है कि AAP और कांग्रेस मिले हुए हैं- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा लगातार कर रही विरोधः बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा ने एक अप्रैल को दिल्ली विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था, जब केजरीवाल सरकार ने सराय काले खां के पास नंगली रजा गांव में कौड़ियों के भाव जमीन का अधिग्रहण किया था. पूर्व और दक्षिण पूर्व के लिए भी दरें काफी कम रखी गई है जोकि 2.25 करोड़ प्रति एकड़ है. दिल्ली भाजपा भूमि सर्कल दरों को तय करने में गंदे भेदभाव के लिए केजरीवाल सरकार की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि पूरे शहर में कृषि भूमि सर्कल दरों को एक समान 5 करोड़ प्रति एकड़ रखा जाए।
ये भी पढ़ें: रामवीर सिंह बिधूड़ी बोले- झूठे अरविंद केजरीवाल को कभी माफ नहीं करेगी जनता