नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सोमवार को दिल्ली भाजपा द्वारा लगाई दो दिवसीय प्रदर्शनी में पहुंचे. दोनों नेताओं ने प्रदर्शनी देख रहे सामान्य नागिरकों से केजरीवाल के राजमहल के पीछे हुए भ्रष्टाचार के बारे में चर्चा की और साथ ही सबको इस भ्रष्टाचार के राजमहल के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालने का सुझाव दिया.
क्या है प्रदर्शनी की थीम: दिल्ली के कनॉट प्लेस में दिल्ली भाजपा द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बड़े पोस्टर्स लगाए गए हैं. प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवील के सरकारी आवास का नक्शा शीशे से बनाया गया है. प्रदर्शनी के माध्यम से दिल्ली बीजेपी केजरीवाल को बहुरूपिया साबित कर रही है. प्रदर्शनी के माध्यम से दिल्ली बीजेपी दिल्लीवासियों को दिखाना चाहती है कि दिल्ली की विकास का पैसा किस तरह से केजरीवाल के महल के रूप में इस्तेमाल हुआ है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- शिक्षा मॉडल पूरी तरह से विफल
भ्रष्टाचार का उदाहरण केजरीवाल: प्रदर्शनी देखने पहुंचे प्रदेश भाजपा के दिल्ली प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मात्र 10 वर्षों में देश के सबसे बड़े झूठ, फरेब और भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण अरविंद केजरीवाल बन चुके हैं. पांडा ने कहा केजरीवाल दिल्ली के लिए एक बहुरूपिया साबित हुए हैं. राजनीति में आने से पहले बंगला ना लेने की बात करते थे, जबकि आज एक शानदार राजमहल में रहने लगे हैं. पांडा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक ऐसी सरकार चला रहे हैं जिसमें उनके मंत्री एक एक कर के जेल के अंदर जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के ऊपर सबसे बड़ा आरोप लग रहा है क्योंकि इन सभी भ्रष्टाचारों के सरगना अरविंद केजरीवाल ही हैं.
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के लोग भी अरविंद केजरीवाल को वोट देकर और उसे अपना मुख्यमंत्री चुनकर पछता रहे हैं. केजरीवाल सिर्फ राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं और उनका दिल्ली के लोगों की सेवा पर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने आग्रह किया कि दिल्ली की जनता आ कर इस प्रदर्शनी को देखें और भ्रष्टाचार के प्रतीक राजमहल के मॉडल के साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया आकउंट पर डाले.
ये भी पढ़ें: छठ पूजा की तैयारी के बहाने पूर्वांचलियों को रिझाने की कोशिश में दिल्ली बीजेपी, 400 छठ पूजा समिति सदस्य के साथ की बैठक