नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा गांधी जयंती के विशेष मौके पर निशुल्क तीर्थ यात्रा की बस रवाना की गई. बस की रवानगी चांदनी चौक के राम नगर वार्ड से की गई. सभी अतिथियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बस से यात्री मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. बस से जाते यात्रियों ने बांके बिहारी लाल की जय के नारे लगाए.
सेवा की भावना से मिला सौभाग्य: तीर्थ यात्रा की बस निकलने पर भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने कहा कि गांधी जयंती पर तीर्थयात्रा के लिए बस भेजने का सौभाग्य मिला है. यह बापू के सेवा भावना के मंत्र से ही संभव हो सका है. यह सेवा के अनुरूप ही पवित्र कार्य है. इसका लाभ बुजुर्गों, माताओं और बहनों के साथ सभी श्रद्धालुओं को मिल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली के बुजुर्गों, महिलाओं और आम लोगों को लगातार तीर्थयात्रा पर भेजा जा रहा है. दिल्ली भाजपा के प्रयास से हर मंडल से बसों को भेजा जा रहा है. इस अभियान में भाजपा को आओ साथ चलें संस्था का सहयोग मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर खादी इंडिया स्टोर में लोगों ने की जमकर खरीदारी, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने किया प्रमोट
पूरी तरह से निशुल्क है यात्रा: यात्रा में शामिल तीर्थयात्री बांके बिहारी लाल की जय का उदघोष करते हुए पूरे उत्साह में नजर आए. सारे श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा पूरी तरह से निशुल्क है. भाजपा के साथ आओ साथ चलें स्वयं सेवी संस्था के वॉलिंटियर यात्रियों के रहने, खाने पीने और तीर्थयात्रा के सारे इंतजाम देखते हैं. इस अवसर पर निगम पार्षद कमल बांगड़ी और मंडल अध्यक्ष अजय वोहरा के साथ उनकी पूरी टीम अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रही.
ये भी पढ़ें: नोएडा में अंबेडकर पार्क पहुंचकर भाजपा नेता भूपेंद्र चौधरी ने लगाया झाड़ू, कहा- भाजपा का काम जनता के सामने