नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जी-20 के समापन के साथ ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच व्यवस्थाओं का श्रेय लेने की होड़ लगी है. अब दिल्ली भाजपा ने चंद्रयान-3 और जी20 की सफलता को लेकर केजरीवाल सरकार से एक दिन का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जी20 के सफल आयोजन के बाद विशेष सत्र बुलाकर दिल्ली के कर्मचारी और जनता को धन्यवाद किया जाना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का भी धन्यवाद किया जाना चाहिए.
केजरीवाल सरकार बेशर्म: दिल्ली में सौंदर्यीकरण पर हो रही राजनीति को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजधानी में कुछ नहीं किया है. केंद्र सरकार के द्वारा 5000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. केजरीवाल सरकार सिर्फ 51 करोड़ रुपए खर्च की है. इतना बड़ा आयोजन का श्रेय केंद्र सरकार को जाता है. हर बार यह लोग झूठ बोलते हैं. झूठ बोलने की उनकी आदत हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया, सुरक्षा की व्यवस्था की गई, साज सजावट की व्यवस्था की गई. यह सब काम केंद्र के द्वारा किया गया है.
बीजेपी का AAP पर तंज: विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी और वैज्ञानिकों पर गर्व महसूस कर रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल एक दिन का विशेष सत्र बुलाकर सबका अभिवादन करें. इसके लिए वह सीएम केजरीवाल को पत्र भी लिखेंगे. बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि देश में कुछ भी घटित होता है, तो उस पर केजरीवाल विशेष सत्र बुलाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. ऐसे में आज सफल हुए जी-20 के लिए विशेष सत्र बुलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: