ETV Bharat / state

कंझावला मामले में दोषियों को हो फांसी की सजा, आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रयोग की सड़क छाप भाषा - दिल्ली बीजेपी ने दोषियों को हो फांसी की सजा

कंझावला मामले (Kanjhawala road accident) को लेकर आप विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने सिरे से खारिज करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग (capital punishment for culprits in Kanjhawala case) की है. साथ ही आप की दिल्ली सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज द्वारा जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया वह किसी सड़क छाप की भाषा लग रही है.

Delhi BJP demands capital punishment
Delhi BJP demands capital punishment
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 2:46 PM IST

हरीश खुराना, प्रवक्ता, दिल्ली बीजेपी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 20 वर्षीय युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसकी मृत्यु को लेकर मामले ने अब विवाद का रूप ले लिया है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से इस्तीफे की मांग की है और सोमवार दोपहर एलजी हाउस का घेराव करने की बात भी कही है.

वहीं दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि जो घटना हुई है वह बेहद निंदनीय है और इस तरह की घटनाओं से सभी का सिर झुक जाता है. दोषियों के ऊपर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह कोई भी हो. बीजेपी दोषियों के फांसी की सजा की मांग करती है. लेकिन पूरे मामले पर जिस तरह से ओछी राजनीति आप नेताओं के द्वारा की जा रही है वह निंदनीय है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: कंझावला हादसे में परिजनों ने मृतक युवती के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका, कही ये बात

हरीश खुराना ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज द्वारा जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, वह पूरी तरह से झूठे हैं. पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है और 24 घंटे में सभी दोषियों को गिरफ्तार भी किया गया है. चुंकि कल रविवार था इसलिए पोस्टमार्टम नहीं हो सकी, इसलिए सोमवार को हो रहा है. इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ने के साथ सारी चीजें ना सिर्फ सामने आएंगी बल्कि सच का भी पता लगेगा.

उन्होंने कहा कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, वह दिखाता है कि वह विधायक नहीं हैं, एक सड़क छाप हैं. अगर इस तरह का पैमाना दिल्ली के उपराज्यपाल के इस्तीफे को लेकर माना जा रहा है, तो पंजाब में जिस तरह के हालात बने हैं, उसको लेकर तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए. बीजेपी दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने के साथ फांसी की मांग करती है. लेकिन पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन तो आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को ही करना है.

ये भी पढ़ें: कंझावला हादसे पर बोले LG, 'मेरा सिर शर्म से झुक गया है'

हरीश खुराना, प्रवक्ता, दिल्ली बीजेपी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 20 वर्षीय युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसकी मृत्यु को लेकर मामले ने अब विवाद का रूप ले लिया है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से इस्तीफे की मांग की है और सोमवार दोपहर एलजी हाउस का घेराव करने की बात भी कही है.

वहीं दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि जो घटना हुई है वह बेहद निंदनीय है और इस तरह की घटनाओं से सभी का सिर झुक जाता है. दोषियों के ऊपर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह कोई भी हो. बीजेपी दोषियों के फांसी की सजा की मांग करती है. लेकिन पूरे मामले पर जिस तरह से ओछी राजनीति आप नेताओं के द्वारा की जा रही है वह निंदनीय है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: कंझावला हादसे में परिजनों ने मृतक युवती के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका, कही ये बात

हरीश खुराना ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज द्वारा जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, वह पूरी तरह से झूठे हैं. पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है और 24 घंटे में सभी दोषियों को गिरफ्तार भी किया गया है. चुंकि कल रविवार था इसलिए पोस्टमार्टम नहीं हो सकी, इसलिए सोमवार को हो रहा है. इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ने के साथ सारी चीजें ना सिर्फ सामने आएंगी बल्कि सच का भी पता लगेगा.

उन्होंने कहा कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, वह दिखाता है कि वह विधायक नहीं हैं, एक सड़क छाप हैं. अगर इस तरह का पैमाना दिल्ली के उपराज्यपाल के इस्तीफे को लेकर माना जा रहा है, तो पंजाब में जिस तरह के हालात बने हैं, उसको लेकर तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए. बीजेपी दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने के साथ फांसी की मांग करती है. लेकिन पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन तो आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को ही करना है.

ये भी पढ़ें: कंझावला हादसे पर बोले LG, 'मेरा सिर शर्म से झुक गया है'

Last Updated : Jan 2, 2023, 2:46 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.