नई दिल्ली: राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच एमसीडी चुनाव से पहले ही तेज हो चुकी राजनीतिक खींचतान के चलते सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच कुछ दिनों से दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आगामी एमसीडी चुनावों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक हुई.
बैठक में एमसीडी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर विस्तार चर्चा की गई और महत्वपूर्ण विषयों पर कई जरूरी और अहम फैसले भी लिए गए. बैजयंत जय पांडा की उपस्थिति में निगम चुनाव को लेकर प्रबंधन समिति गठन के साथ संगठनात्मक बैठक की प्रक्रिया भी पूरी की गई.
सूत्रों के अनुसार, दिसंबर में एमसीडी चुनाव कराए जा सकते हैं. इसे लेकर बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा 21 अलग-अलग (delhi BJP created 21 departments for MCD elections) विभाग बनाए गए हैं, जिसमें हर विभाग में एक संयोजक के साथ 3 से 5 सदस्यों को विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
बीजेपी की प्रदेश इकाई ने जिन 21 विभागों का गठन किया गया है, उनमें चुनाव प्रबंधन समिति, कॉल सेंटर, चुनाव कार्य, स्वागत कक्ष, मीडिया विभाग, न्यायिक मामले और चुनाव से संबंधित मामले, साहित्य निर्माण, प्रचार सामग्री खरीद, प्रचार सामग्री व साहित्य वितरण, वीडियो वैन, घोषणा पत्र, सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान विभाग, ग्रह संपर्क अभियान विभाग, अतिथि प्रवास एवं व्यवस्था, चर्चा के लिए बिंदु, चार्जशीट, समाज सम्मेलन, भाषा एवं प्रांतीय सम्मेलन, रचनात्मक विभाग, विज्ञापन एवं प्रचार के साथ अन्य पार्टियों से आने वाले नेताओं को बीजेपी के अंदर सम्मिलित करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. कुल मिलाकर 21 विभागों की सहायता से बीजेपी के द्वारा इस बार एमसीडी के चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर रणनीति तैयार की गई है.
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा और अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में एमसीडी चुनावों के मद्देनजर बनाए गए इन 21 विभागों में सबसे महत्वपूर्ण विभागों की बात की जाए तो उनमें चुनाव प्रबंधन समिति पहला विभाग है. इसमें संयोजक के रूप में बीजेपी दिल्ली प्रदेश इकाई के वरिष्ठ और अनुभवी नेता आशीष सूद को दी गई है. वर्तमान में वह बीजेपी के राष्ट्रीय टीम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
उनके साथ वीरेंद्र सचदेवा, अनीता आर्य, राजन तिवारी, विशाखा सैलानी के साथ आतिफ रशीद को सदस्य के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, चुनाव कार्यालय की जिम्मेदारी बीजेपी के अनुभवी नेता महेंद्र गुप्ता को संयोजक बनाकर दी गई है.
एमसीडी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी द्वारा इस बार मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संयोजक के तौर पर अनुभवी और मीडिया में बेबाकी से अपनी बात रखने वाले तेजतर्रार हरीश खुराना को दी गई है. उनके साथ प्रवीण, शंकर कपूर, ममता काले और अनुजा कपूर समेत तीन अन्य लोग सदस्य के तौर पर हरीश खुराना की सहायता करेंगे.
एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा घोषणा पत्र विभाग का भी गठन कर दिया गया है. इस बार संयोजक की जिम्मेदारी सतीश उपाध्याय जैसे अनुभवी चेहरे को दी गई है. उनके साथ रामवीर सिंह बिधुड़ी, विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा और राघव अवस्थी के साथ रेखा गुप्ता भी होंगी. एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के घोषणापत्र को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
वर्तमान समय में किसी भी चुनाव में सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा एमसीडी चुनावों के मद्देनजर सोशल मीडिया हाईटेक अभियान विभाग के मुख्य संयोजक के रूप में शहजाद पूनावाला की नियुक्ति की गई है. वे सोशल मीडिया पर बीजेपी का कैंपेन चलाएंगे. पूनावाला के साथ 7 लोगों की टीम नियुक्त की गई है.
यह भी पढ़ें-एमसीडी चुनाव : हर एक स्मार्टफोन यूजर तक बीजेपी पहुंचाएगी अपनी बात, सीधे मतदाताओं से कनेक्ट करने पर होगा जोर
दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं या फिर जुड़ने वाले नेताओं के मद्देनजर भी स्क्रीनिंग कमेटी का गठन बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा कर दिया गया है. इसमें संयोजक के रूप में बीजेपी ने वरिष्ठ नेता विजय गोयल को जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ इस विभाग में नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरीश मल्होत्रा और वरिष्ठ नेत्री आरती मेहरा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.