नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच जंग छिड़ चुकी है. वहीं, अब इस युद्ध को लेकर भारत में भी सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से फिलिस्तीन का समर्थन किया जा रहा. बीते सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में फिलिस्तीन को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं की गई थी. कांग्रेस ने कहा था कि वह फिलिस्तीनी लोगों की जमीन, शासन और आत्म सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन करती है. वहीं, अब इस मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.
''कांग्रेस किस तरह से आतंकवादियों का समर्थन करती है यह कोई नई बात नहीं है. मैं समझता हूं जैसे-जैसे वीडियो इजराइल के ऊपर अटैक के सामने आए हैं. बहन बेटियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. लोहे की कुल्हाड़ियों से लोगों की गर्दन काटी जा रही है, वीडियो बनाए गए हैं. उसके बाद भी कांग्रेस फिलिस्तीन का समर्थन कर रही है.''
मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के बयान से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी आतंकियों का समर्थन कर रही है. हमास के इजराइल पर अटैक के नए-नए वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में वहां पर देखा जा सकता है किस तरह से बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है. जबरन बंधक बनाया जा रहा है. हैवानियत की जा रही है. लोगों की गर्दन में काटी जा रही है. इसके बाद भी अगर कांग्रेस पार्टी हमास का समर्थन कर रही है, फिलिस्तीन का समर्थन कर रही है. इसका मतलब साफ है कि यह लोग आतंकियों के साथ हैं. यह सब देखकर देश के लोग स्तंब है. समय आने पर देश की जनता इन्हें जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: