नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी तीर्थ यात्रा योजना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के माता-पिता का जिक्र करने पर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज पर बिगड़ रही है. पार्टी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेता अपनी राजनीतिक मर्यादाओं को लांग रहे हैं और उनकी सहनशक्ति लगातार खत्म होती जा रही है. यही कारण है कि अपना स्तर गिरा कर वह अब माता-पिता तक को भी नहीं छोड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी प्रवक्ता से मुद्दे पर माफी की मांग की है
शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज नई दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के माता-पिता को लेकर ओछी राजनीतिक बयानबाजी की, तो उसी के साथ दिल्ली की सभी स्थापित राजनीतिक मर्यादाओं की हत्या कर दी.
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जानना चाहती है कि वह सौरभ भारद्वाज के भाजपा अध्यक्ष के माता-पिता को राजनीति में शालीनता के साथ लिप्त बयान से सहमत हैं या नहीं. यदि वह सहमत नहीं है तो सौरभ भारद्वाज से कहें कि वह आदेश गुप्ता के माता-पिता से माफी मांगे.
सचदेवा ने कहा कि पिछले साल दिल्ली वालों को दिल्ली के ऐतिहासिक स्थान दिखाने के लिए दिल्ली दर्शन की नाम की योजना शुरू की गई. जिसमें ₹1 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया. लेकिन केजरीवाल सरकार की नाकामी इसी बात से दर्शाती है कि बजट के ₹1 करोड़ में से ₹1 भी खर्च नहीं किया गया. इस साल दिल्ली दर्शन योजना ही खत्म कर दी गई है.
प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी यहां मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर केजरीवाल सरकार के आवंटन और उसमें खर्च किए गए पैसे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जिस तीर्थ यात्रा योजना को लेकर केजरीवाल सरकार में विधायक और आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रदेश अध्यक्ष के माता-पिता तक को नहीं छोड़ रहे हैं उसी तीर्थ यात्रा योजना की खस्ता हालत है.
ये भी पढ़ें:-मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर निशाना, कहा- हमारे दिल में राम और बगल में संविधान है
खुराना ने यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के राम मंदिर को लेकर दिए गए बयानों को भी सामने रखा. उन्होंने कहा कि अब जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में चुनाव आ रहे हैं तो अरविंद केजरीवाल सरकार का राम के प्रति प्रेम जाग रहा है. उन्होंने मांग की कि सौरभ भारद्वाज को बिना देर किए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के माता-पिता से माफी मांगी चाहिए.