नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में दिल्ली के बैंक्वेट हॉल मालिकों की चिंता बढ़ गई है. इसको लेकर बैंक्वेट हॉल मालिकों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक चिट्ठी लिखी है.
यह भी पढ़ेंः-नाइट कर्फ्यू के दौरान साकेत पुलिस ने पिकेट लगाकर की चेकिंग
बैंक्वेट हॉल मालिकों ने अपील की है कि जिस प्रकार से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगने वाले कर्फ्यू में आवश्यक सेवाओं को जारी रखने की अनुमति दी गई है. उसमें बैंक्वेट हॉल के काम को भी आवश्यक सेवा में शामिल किया जाना चाहिए. बैंक्वेट हॉल मालिकों ने चिट्ठी लिखकर नाईट कर्फ्यू में उन्हें राहत देने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः-नाइट कर्फ्यू को लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया जागरुक
इसके साथ ही बैंक्वेट हॉल मालिकों ने अपने पत्र में अपील की है कि नाईट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक न लगाकर पहले चरण में 20 अप्रैल तक ही लगाया जाए. इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू का समय 10 बजे की जगह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक किया जाना चाहिए.