ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल को मिला बहुमत, AAP को 62 तो बीजेपी को मिली 8 सीटें

Delhi Election Result 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 6:11 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 5:34 PM IST

17:23 February 11

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वो कार्यकर्ताओं का कठिन परिश्रम के लिए साधुवाद देता हूं. दिल्ली जा जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए अरविंद केजरीवाल जी को बधाई देता हूं. 

17:21 February 11

सुनीता केजरीवाल

सुनीता केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ये उनके लिए जन्मदिन का सबसे अनमोल तोहफा है.

15:43 February 11

CM केजरीवाल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

CM केजरीवाल

बहुमत मिलने के बाद CM केजरीवाल ने कहा कि दोस्तों मैं सभी दिल्लीवासियों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया. ये जीत मेरी जीत नहीं है ये सभी दिल्लीवासियों की जीत है.
ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे बेटा मानकर हमें समर्थन दिया. ये हर उस परिवार की जीत है जिनको 24 घंटे बिजली मिल रही है. ये हर उस परिवार की जीत है जिसका अच्छे अस्पतालों में इलाज होने लगा है.

दिल्लीवालों ने आज एक नई राजनीति को जन्म दिया है. आज इन्होंने संदेश दे दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा.... जो मोहल्ला क्लिनिक बनवाएगा... जो सस्ती बिजली देगा,,, हमारे मोहल्ले में सड़क बनाएगा... ये नई किस्म की राजनीति देश के लिए शुभ संदेश है. यही राजनीति हमारे देश को 21वीं सदी में ले जा सकती है. ये भारत माता की जीत है.

आज मंगलवार है... हनुमान जी का दिन है. हनुमान जी ने आज दिल्ली पर कृपा बरसाई है. हनुमान जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद. हम सभी लोग यही कामना करते है कि ऐसे ही हमें शक्ति डें. अगले 5 साल भी हम लोग मिलकर अपनी दिल्ली को साफ सुथरी दिल्ली बना सकें.

कार्यकर्ताओं ने रात दिन मेहनत की . मेरे परिवार ने खूब मेहनत की सपोर्ट भी किया. आज मेरी वाइफ का जन्मदिन भी है. मैंने तो केक खा लिया आपको भी खिलाएंगे. दिल्ली के लोगों ने बड़ी उम्मीदों से इतनी सीटें दी हैं अब 5 साल खूब मेहनत करनी है. सब लोग तैयार हैं? 

15:33 February 11

विजेन्द्र गुप्ता जीते

रोहिणी से बीजेपी के उम्मीदवार विजेन्द्र गुप्ता ने जीत दर्ज कर ली है.

15:12 February 11

तिमारपुर से दिलीप पांडे की जीत

आम आदमी पार्टी ने 52 सीटों पर जीत दर्ज कर लगी है जबकि बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष करती दिख रही है.

15:10 February 11

मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया

जीत के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की नफरत फैलाने की कोशिश नाकाम हो गई.

14:56 February 11

गोपाल राय जीते

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और बाबरपुर से उम्मीदवार गोपाल राय ने एक बार फिर से इस सीट पर कब्जा जमा लिया है. अभी तक आप ने 46 सीटें जीत लीं है. जबकि बीजेपी 6 सीटें जीतने में कामयाब रही है.

14:41 February 11

AAP का 41 सीटों पर कब्जा

अभी तक AAP ने 41 सीटों पर कब्जा जमा लिया है जबकि BJP 5 सीटें जीतने में अभी तक कामयाब रही है.

14:39 February 11

सिसोदिया जीते

लगातार पिछड़ने के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आखिरी क्षण में बढ़त बनाते हुए पटपड़गंज सीट से जीत दर्ज कर ली है

14:36 February 11

AAP कार्यकर्ताओं का जश्न

जीत का जश्न

AAP को बहुमत मिलने के बाद पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. 

14:35 February 11

कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा

CM केजरीवाल को BJP नेता और पूर्व AAP विधायक कपिल मिश्रा ने बधाई दी.

14:24 February 11

कालकाजी से आतिशी जीतीं

कालका जी से शुरूआती दौर में पिछड़ने के बाद AAP उम्मीदवार आतिशी ने जीत दर्ज कर ली है.

14:12 February 11

3 महिला कैंडिडेट AAP की जीतीं

अभी तक आम आदमी पार्टी ने 31 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी के हिस्से में 2 सीटें गई हैं. AAP 30 सीटों पर अभी आगे चल रही है. 

14:07 February 11

प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं. हमें दुख है कि केजरीवाल सरकार की कमियों को जनता के सामने नहीं रख पाए. 

13:36 February 11

17 सीटों पर AAP जीती

अभी तक जारी रिजल्ट के अनुसार AAP ने 17 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

13:29 February 11

अमानतुल्लाह खान

अमानतुल्लाह

ओखला से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने कहा कि दिल्ली की जनता ने BJP को करंट लगाने का काम किया है. 

13:22 February 11

AAP के खाते में एक और सीट

मुस्तफाबाद सीट आम आदमी पार्टी ने जीत ली है. यहां से हाजी यूनुस ने जीत दर्ज कर ली है. यहां से जगदीश प्रधान बीजेपी के उम्मीदवार थे.

13:18 February 11

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि जनता को हम समझा नहीं कर पाए.

13:06 February 11

विधानसभा भंग

नई विधानसभा के गठन के लिए उपराज्यपाल ने पुरानी को भंग करने की अधिसूचना जारी की.

13:02 February 11

ममता बनर्जी

ममता बनर्जी

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. केवल विकास काम करेगा, सीएए, एनआरसी और एनपीआर खारिज कर दिया जाएगा.

12:55 February 11

अमानतुल्लाह खान 70 हजार वोटों से आगे

ओखला से AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ओखला निर्वाचन क्षेत्र से 70514 वोटों से आगे चल रहे हैं

12:53 February 11

सुभाष चोपड़ा

सुभाष चोपड़ा

कांग्रेस का खाता नहीं खुलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि उम्मीदवारों ने बहुत मेहनत की है हम जीतेंगें. परिणाम तक इंतजार करना चाहिए.

12:45 February 11

2 सीटें और AAP के खाते में

बुराड़ी और तिलकनगर से भी AAP उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है. बुराड़ी से संजीव झा 30 हजार वोटों से तो तिलक नगर से जनरैल सिंह 15 हजार वोटों से जीत दर्ज की

12:43 February 11

जीत का जश्न शुरू

संजय सिंह

आम आदमी पार्टी की जीत से खुश संजय सिंह ने गाना गाया.

12:35 February 11

3 सीटों पर AAP जीती

देवली, संगम विहार और सीलमपुर की सीट पर AAP ने जीत दर्ज कर लगी है. वहीं 1 सीट बीजेपी के खाते में गई है.

12:33 February 11

एनडी गुप्ता

एनडी गुप्ता

आप सांसद एनडी गुप्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया जीतेंगे. जनता हमारे साथ है.

12:32 February 11

महाराष्ट्र में भी जश्न जारी

महाराष्ट्र में कार्यकर्ताओं का जश्न

महाराष्ट्र आप के कार्यकर्ता भी दिल्ली के परिणामों के बाद खुशी में झूमते नजर आए.

12:30 February 11

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी का चेहरा पूरे देश में पहचाना जा रहा है.

12:22 February 11

AAP के खाते में पहली जीत

आम आदमी पार्टी के खाते में पहली जीत गई है. सीलमपुर से AAP के उम्मीदवार अब्दुल रहमान 41 हजार वोटों से जीते चुनाव.

12:12 February 11

शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें. हमारा वोट प्रतिशत और सीट दोनों बढ़ा है.

11:55 February 11

मनीष सिसोदिया- सतेन्द्र जैन पीछे

आम आदमी पार्टी भले ही बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही हो लेकिन सरकार में नंबर 2 के नेता मनीष सिसोदिया और मंत्री सतेन्द्र जैन बीजेपी उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं.

11:38 February 11

कपिल मिश्रा पीछे

दिल्ली की मॉडल टाउन सीट से भारतीय जनता पार्टी के कपिल मिश्रा काफी पिछड़ गए हैं. अभी तक दो राउंड की गिनती हुई है और कपिल मिश्रा करीब 4000 वोटों से पिछड़ रहे हैं. दो राउंड की गिनती की बाद AAP के अखिलेश पति त्रिपाठी को 10801 और कपिल मिश्रा को 6281 वोट मिले हैं.

11:37 February 11

सुशील गुप्ता

सुशील गुप्ता

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के काम के नाम पर वोट मिला है.

11:35 February 11

गोपाल राय

गोपाल राय

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जनता ने केजरीवाल मॉडल को जिताया है

11:34 February 11

राजेन्द्र पाल गौतम

राजेन्द्र पाल गौतम

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि  हिंदू मुस्लिम नहीं, विकास के नाम पर जनता ने वोट दिया है.

11:17 February 11

मनीष सिसोदिया पीछे

पटपड़गंज से आप के उम्मीदवार और दिल्ली क शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 501 वोटों से पीछे चल रहे हैं

11:16 February 11

अमृतसर में AAP का जश्न

अमृतसर में AAP का जश्न

दिल्ली में AAP को बहुमत मिलता देख पंजाब के अमृतसर में भी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

11:00 February 11

सौरभ भारद्वाज

 रुझानों को देखकर आम आदमी पार्टी उत्साह में है. AAP के सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है कि हनुमान का बज गया डंका, पाखंडियों की जल गई लंका. जय बजरंग बली

10:59 February 11

अलका लांबा पीछे.

बवाना में भाजपा के रविंदर कुमार आगे चल रहे हैं.

चांदनी चौक से AAP प्रहलाद सिंह आगे, अलका लांबा पीछे.

हरिनगर विधानसभा सीट से तजिंदर बग्गा पीछे चल रहे हैं, आप के राजकुमार आगे.

10:59 February 11

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सभी जानते थे कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी। कांग्रेस की हार से अच्छा संदेश नहीं जाएगा। भारतीय जनता पार्टी और उसके सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ AAP की जीत महत्वपूर्ण है।

10:57 February 11

बीजेपी मुख्यालय में पसरा सन्नाटा

बीजेपी मुख्यालय

बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव का परिणाम में BJP के खराब प्रदर्शन के कारण यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

10:54 February 11

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अभी भले ही AAP आगे हो लेकिन अभी इंतजार कीजिए परिणाम बदलेगा. 

10:28 February 11

आतिशी पीछे

कालकाजी सीट से आतिशी पीछे चल रही हैं और बीजेपी के धरम सिंह आगे चल रहे हैं.

तुगलकाबाद में भाजपा अभी 76 वोटों से आगे चल रही है.

मुंडका विधानसभा सीट से भी भाजपा के मास्टर आजाद आगे हैं.

10:27 February 11

मनोज तिवारी ने स्वीकारी हार?

मनोज तिवारी

रुझानों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जिम्मेदारी हमेशा प्रदेश अध्यक्ष की ही होती है. जो भी झेलना पड़े हमारा सीना है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अभी भी आशान्वित हैं.

10:24 February 11

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली का परिणाम से पूरे देश में संदेश जाएगा.

10:23 February 11

चांदनी चौक विधानसभा

  • Delhi's Chandni Chowk assembly constituency: AAP's Parlad Singh Sawhney at 6043 votes, Congress's Alka Lamba at 157 votes and BJP's Suman Kumar Gupta at 67 votes. pic.twitter.com/g8DU79hOIp

    — ANI (@ANI) February 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट पर कांग्रेस की अलका लांबा काफी पीछे चल रही हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पहले राउंड में अलका लांबा को 159 वोट तो वहीं आम आदमी पार्टी के प्रह्लाद सिंह को 5997 वोट मिले हैं.

09:57 February 11

AAP 52 सीटों पर आगे

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर इस वक्त भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. बल्लीमारान सीट से भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि इन दोनों सीटों पर मुस्लिम वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है. AAP 52 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 17 और 1 सीट पर अन्य आगे है.

09:44 February 11

कांग्रेस उम्मीदवार ने स्वीकारी हार

  • मैं अपनी हार स्वीकार करते हुए, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।

    मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी व उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा।

    — Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) February 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुरुआती रुझानों को देखते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने ट्वीट किया है कि मैं अपनी हार स्वीकार करते हुए, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा. मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी व उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा.

09:44 February 11

बल्लीमारान सीट पर बीजेपी आगे

बल्लीमारान सीट पर बीजेपी आगे

बवाना सीट पर भी बीजेपी आगे

गोकलपुर सीट से AAP आगे

ग्रेटर कैलाश से AAP आगे

जनकपुरी से BJP आगे चल रही है.

09:42 February 11

50 सीटों पर AAP आगे

अभी तक की जारी रूझानों के अनुसार AAP 55 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी 13 सीटों पर आगे है

09:34 February 11

रमेश बिधूड़ी

रमेश बिधूड़ी

शरूआती रूझानों में AAP को बहुमत मिलने के बाद भी रमेश बिधूड़ी को है BJP की जीत का भरोसा

09:31 February 11

संजय सिंह

संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि AAP की जीत दिल्ली में होने जा रही है.

09:30 February 11

AAP कार्यकर्ताओं का जश्न

AAP कार्यकर्ताओं का जश्न

शुरुआती रूझानों में AAP को बहुमत मिलता देख कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

09:17 February 11

CM केजरीवाल आगे

नई दिल्ली सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की मतगणना खत्म हो चुकी है.

09:16 February 11

AAP 49 सीटों पर आगे

आम आदमी पार्टी 49 सीटों पर आगे, बीजेपी 12 सीटों पर आगे

09:06 February 11

AAP कार्यालय

AAP कार्यालय

AAP को बहुमत मिलता देख कार्यकर्ताओं का हुजूम पार्टी कार्यालय पर पहुंचना शुरू हो गया है. सीएम सहित पार्टी के दिल्ली प्रभारी संजय सिंह भी कार्यालय पहुंच चुके हैं. 

08:52 February 11

कैलाश गहलोत पीछे

बाबरपुर विधानसभा से गोपाल राय आगे चल रहे है

08:52 February 11

बाबरपुर से गोपाल राय आगे

सुबह 08.52 बजे तक के रुझानों में 44 सीटों पर AAP आगे चल रही है, 13 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है.

08:51 February 11

44 पर AAP आगे

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि नेगी अक्षरधाम मतगणना केंद्र में पहुंचे

08:50 February 11

मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया

AAP कार्यालय पहुंचे CM केजरीवाल

08:50 February 11

CM केजरीवाल

CM केजरीवाल

सुबह 08.42 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 39 और भारतीय जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:42 February 11

39 सीटों पर AAP आगे

काउंटिंग

सुबह 08.37 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 30 और भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:37 February 11

AAP 30 सीटों पर आगे

सुभाष चोपड़ा

सुबह 08.28 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 22 और भारतीय जनता पार्टी 8 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:27 February 11

AAP 22 सीटों पर आगे

सुबह 08.24 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 19 और भारतीय जनता पार्टी 8 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:24 February 11

AAP 19 पर आगे

सुबह 08.22 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 15 और भारतीय जनता पार्टी 6 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:22 February 11

भारतीय जनता पार्टी 6 सीटों पर आगे

बीजेपी ऑफिस

सुबह 08.17 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 11 और भारतीय जनता पार्टी 3 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:17 February 11

AAP 11 पर आगे

दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू होते ही कुछ रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. सुबह 08.05 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 3 और भारतीय जनता पार्टी 1 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:12 February 11

आप 3 पर आगे

 राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में कौन जीतेगा अब से कुछ देर में साफ हो जाएगा. वोटों की गिनती शुरू हो गई है और सबसे पहले बैलेट पेपर गिने जा रहे हैं. कुछ ही देर में पहला रुझान भी सामने आ जाएगा.

08:12 February 11

कुछ देर में पहला रूझान

CM केजरीवाल का आवास

 राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में कौन जीतेगा अब से कुछ देर में साफ हो जाएगा. वोटों की गिनती शुरू हो गई है और सबसे पहले बैलेट पेपर गिने जा रहे हैं. कुछ ही देर में पहला रुझान भी सामने आ जाएगा.

07:56 February 11

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और बल्लीमरान से कांग्रेस उम्मीदवार हारून युसूफ ने कहा कि एग्जिट पोल काफी हद तक गलत भी साबित हुए हैं. हम जीतेंगें.

07:54 February 11

गोपाल राय

गोपाल राय

दिल्ली में कुल 1 करोड़ 46 लाख मतदाता है. जिसमें से 62.59 फीसदी लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया है.

07:53 February 11

हारून युसूफ

हारून युसूफ

भाजपा नेता विजय गोयल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की.

07:42 February 11

1 करोड़ 46 लाख मतदाता

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

मतगणना की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों को पूरी तरह से बंद कर दिया है.

07:21 February 11

विजय गोयल

विजय गोयल

चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने 90 हजार कर्मचारियों को तैनात किया था. 

07:11 February 11

कई रूटों किया गया बंद

चुनाव आयोग के मुताबिक काउंटिंग के लिए 33 पर्यवेक्षक होंगे. स्ट्रांग रूमों की कड़ी निगरानी के लिए भारी संख्या में बल को तैनात किए गए हैं.

07:10 February 11

90 हजार कर्मचारियों को तैनात किया था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे आज (मंगलवार) को आएंगे. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गनती शुरू हो जाएगी. काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं. 

07:03 February 11

मतगणना केंद्रों की सुरक्षा कड़ी

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे आज (मंगलवार) को आएंगे. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गनती शुरू हो जाएगी. काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं. 

06:04 February 11

दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे आज (मंगलवार) को आएंगे. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं. 

17:23 February 11

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वो कार्यकर्ताओं का कठिन परिश्रम के लिए साधुवाद देता हूं. दिल्ली जा जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए अरविंद केजरीवाल जी को बधाई देता हूं. 

17:21 February 11

सुनीता केजरीवाल

सुनीता केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ये उनके लिए जन्मदिन का सबसे अनमोल तोहफा है.

15:43 February 11

CM केजरीवाल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

CM केजरीवाल

बहुमत मिलने के बाद CM केजरीवाल ने कहा कि दोस्तों मैं सभी दिल्लीवासियों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया. ये जीत मेरी जीत नहीं है ये सभी दिल्लीवासियों की जीत है.
ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे बेटा मानकर हमें समर्थन दिया. ये हर उस परिवार की जीत है जिनको 24 घंटे बिजली मिल रही है. ये हर उस परिवार की जीत है जिसका अच्छे अस्पतालों में इलाज होने लगा है.

दिल्लीवालों ने आज एक नई राजनीति को जन्म दिया है. आज इन्होंने संदेश दे दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा.... जो मोहल्ला क्लिनिक बनवाएगा... जो सस्ती बिजली देगा,,, हमारे मोहल्ले में सड़क बनाएगा... ये नई किस्म की राजनीति देश के लिए शुभ संदेश है. यही राजनीति हमारे देश को 21वीं सदी में ले जा सकती है. ये भारत माता की जीत है.

आज मंगलवार है... हनुमान जी का दिन है. हनुमान जी ने आज दिल्ली पर कृपा बरसाई है. हनुमान जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद. हम सभी लोग यही कामना करते है कि ऐसे ही हमें शक्ति डें. अगले 5 साल भी हम लोग मिलकर अपनी दिल्ली को साफ सुथरी दिल्ली बना सकें.

कार्यकर्ताओं ने रात दिन मेहनत की . मेरे परिवार ने खूब मेहनत की सपोर्ट भी किया. आज मेरी वाइफ का जन्मदिन भी है. मैंने तो केक खा लिया आपको भी खिलाएंगे. दिल्ली के लोगों ने बड़ी उम्मीदों से इतनी सीटें दी हैं अब 5 साल खूब मेहनत करनी है. सब लोग तैयार हैं? 

15:33 February 11

विजेन्द्र गुप्ता जीते

रोहिणी से बीजेपी के उम्मीदवार विजेन्द्र गुप्ता ने जीत दर्ज कर ली है.

15:12 February 11

तिमारपुर से दिलीप पांडे की जीत

आम आदमी पार्टी ने 52 सीटों पर जीत दर्ज कर लगी है जबकि बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष करती दिख रही है.

15:10 February 11

मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया

जीत के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की नफरत फैलाने की कोशिश नाकाम हो गई.

14:56 February 11

गोपाल राय जीते

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और बाबरपुर से उम्मीदवार गोपाल राय ने एक बार फिर से इस सीट पर कब्जा जमा लिया है. अभी तक आप ने 46 सीटें जीत लीं है. जबकि बीजेपी 6 सीटें जीतने में कामयाब रही है.

14:41 February 11

AAP का 41 सीटों पर कब्जा

अभी तक AAP ने 41 सीटों पर कब्जा जमा लिया है जबकि BJP 5 सीटें जीतने में अभी तक कामयाब रही है.

14:39 February 11

सिसोदिया जीते

लगातार पिछड़ने के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आखिरी क्षण में बढ़त बनाते हुए पटपड़गंज सीट से जीत दर्ज कर ली है

14:36 February 11

AAP कार्यकर्ताओं का जश्न

जीत का जश्न

AAP को बहुमत मिलने के बाद पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. 

14:35 February 11

कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा

CM केजरीवाल को BJP नेता और पूर्व AAP विधायक कपिल मिश्रा ने बधाई दी.

14:24 February 11

कालकाजी से आतिशी जीतीं

कालका जी से शुरूआती दौर में पिछड़ने के बाद AAP उम्मीदवार आतिशी ने जीत दर्ज कर ली है.

14:12 February 11

3 महिला कैंडिडेट AAP की जीतीं

अभी तक आम आदमी पार्टी ने 31 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी के हिस्से में 2 सीटें गई हैं. AAP 30 सीटों पर अभी आगे चल रही है. 

14:07 February 11

प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं. हमें दुख है कि केजरीवाल सरकार की कमियों को जनता के सामने नहीं रख पाए. 

13:36 February 11

17 सीटों पर AAP जीती

अभी तक जारी रिजल्ट के अनुसार AAP ने 17 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

13:29 February 11

अमानतुल्लाह खान

अमानतुल्लाह

ओखला से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने कहा कि दिल्ली की जनता ने BJP को करंट लगाने का काम किया है. 

13:22 February 11

AAP के खाते में एक और सीट

मुस्तफाबाद सीट आम आदमी पार्टी ने जीत ली है. यहां से हाजी यूनुस ने जीत दर्ज कर ली है. यहां से जगदीश प्रधान बीजेपी के उम्मीदवार थे.

13:18 February 11

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि जनता को हम समझा नहीं कर पाए.

13:06 February 11

विधानसभा भंग

नई विधानसभा के गठन के लिए उपराज्यपाल ने पुरानी को भंग करने की अधिसूचना जारी की.

13:02 February 11

ममता बनर्जी

ममता बनर्जी

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. केवल विकास काम करेगा, सीएए, एनआरसी और एनपीआर खारिज कर दिया जाएगा.

12:55 February 11

अमानतुल्लाह खान 70 हजार वोटों से आगे

ओखला से AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ओखला निर्वाचन क्षेत्र से 70514 वोटों से आगे चल रहे हैं

12:53 February 11

सुभाष चोपड़ा

सुभाष चोपड़ा

कांग्रेस का खाता नहीं खुलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि उम्मीदवारों ने बहुत मेहनत की है हम जीतेंगें. परिणाम तक इंतजार करना चाहिए.

12:45 February 11

2 सीटें और AAP के खाते में

बुराड़ी और तिलकनगर से भी AAP उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है. बुराड़ी से संजीव झा 30 हजार वोटों से तो तिलक नगर से जनरैल सिंह 15 हजार वोटों से जीत दर्ज की

12:43 February 11

जीत का जश्न शुरू

संजय सिंह

आम आदमी पार्टी की जीत से खुश संजय सिंह ने गाना गाया.

12:35 February 11

3 सीटों पर AAP जीती

देवली, संगम विहार और सीलमपुर की सीट पर AAP ने जीत दर्ज कर लगी है. वहीं 1 सीट बीजेपी के खाते में गई है.

12:33 February 11

एनडी गुप्ता

एनडी गुप्ता

आप सांसद एनडी गुप्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया जीतेंगे. जनता हमारे साथ है.

12:32 February 11

महाराष्ट्र में भी जश्न जारी

महाराष्ट्र में कार्यकर्ताओं का जश्न

महाराष्ट्र आप के कार्यकर्ता भी दिल्ली के परिणामों के बाद खुशी में झूमते नजर आए.

12:30 February 11

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी का चेहरा पूरे देश में पहचाना जा रहा है.

12:22 February 11

AAP के खाते में पहली जीत

आम आदमी पार्टी के खाते में पहली जीत गई है. सीलमपुर से AAP के उम्मीदवार अब्दुल रहमान 41 हजार वोटों से जीते चुनाव.

12:12 February 11

शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें. हमारा वोट प्रतिशत और सीट दोनों बढ़ा है.

11:55 February 11

मनीष सिसोदिया- सतेन्द्र जैन पीछे

आम आदमी पार्टी भले ही बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही हो लेकिन सरकार में नंबर 2 के नेता मनीष सिसोदिया और मंत्री सतेन्द्र जैन बीजेपी उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं.

11:38 February 11

कपिल मिश्रा पीछे

दिल्ली की मॉडल टाउन सीट से भारतीय जनता पार्टी के कपिल मिश्रा काफी पिछड़ गए हैं. अभी तक दो राउंड की गिनती हुई है और कपिल मिश्रा करीब 4000 वोटों से पिछड़ रहे हैं. दो राउंड की गिनती की बाद AAP के अखिलेश पति त्रिपाठी को 10801 और कपिल मिश्रा को 6281 वोट मिले हैं.

11:37 February 11

सुशील गुप्ता

सुशील गुप्ता

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के काम के नाम पर वोट मिला है.

11:35 February 11

गोपाल राय

गोपाल राय

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जनता ने केजरीवाल मॉडल को जिताया है

11:34 February 11

राजेन्द्र पाल गौतम

राजेन्द्र पाल गौतम

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि  हिंदू मुस्लिम नहीं, विकास के नाम पर जनता ने वोट दिया है.

11:17 February 11

मनीष सिसोदिया पीछे

पटपड़गंज से आप के उम्मीदवार और दिल्ली क शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 501 वोटों से पीछे चल रहे हैं

11:16 February 11

अमृतसर में AAP का जश्न

अमृतसर में AAP का जश्न

दिल्ली में AAP को बहुमत मिलता देख पंजाब के अमृतसर में भी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

11:00 February 11

सौरभ भारद्वाज

 रुझानों को देखकर आम आदमी पार्टी उत्साह में है. AAP के सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है कि हनुमान का बज गया डंका, पाखंडियों की जल गई लंका. जय बजरंग बली

10:59 February 11

अलका लांबा पीछे.

बवाना में भाजपा के रविंदर कुमार आगे चल रहे हैं.

चांदनी चौक से AAP प्रहलाद सिंह आगे, अलका लांबा पीछे.

हरिनगर विधानसभा सीट से तजिंदर बग्गा पीछे चल रहे हैं, आप के राजकुमार आगे.

10:59 February 11

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सभी जानते थे कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी। कांग्रेस की हार से अच्छा संदेश नहीं जाएगा। भारतीय जनता पार्टी और उसके सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ AAP की जीत महत्वपूर्ण है।

10:57 February 11

बीजेपी मुख्यालय में पसरा सन्नाटा

बीजेपी मुख्यालय

बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव का परिणाम में BJP के खराब प्रदर्शन के कारण यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

10:54 February 11

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अभी भले ही AAP आगे हो लेकिन अभी इंतजार कीजिए परिणाम बदलेगा. 

10:28 February 11

आतिशी पीछे

कालकाजी सीट से आतिशी पीछे चल रही हैं और बीजेपी के धरम सिंह आगे चल रहे हैं.

तुगलकाबाद में भाजपा अभी 76 वोटों से आगे चल रही है.

मुंडका विधानसभा सीट से भी भाजपा के मास्टर आजाद आगे हैं.

10:27 February 11

मनोज तिवारी ने स्वीकारी हार?

मनोज तिवारी

रुझानों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जिम्मेदारी हमेशा प्रदेश अध्यक्ष की ही होती है. जो भी झेलना पड़े हमारा सीना है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अभी भी आशान्वित हैं.

10:24 February 11

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली का परिणाम से पूरे देश में संदेश जाएगा.

10:23 February 11

चांदनी चौक विधानसभा

  • Delhi's Chandni Chowk assembly constituency: AAP's Parlad Singh Sawhney at 6043 votes, Congress's Alka Lamba at 157 votes and BJP's Suman Kumar Gupta at 67 votes. pic.twitter.com/g8DU79hOIp

    — ANI (@ANI) February 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट पर कांग्रेस की अलका लांबा काफी पीछे चल रही हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पहले राउंड में अलका लांबा को 159 वोट तो वहीं आम आदमी पार्टी के प्रह्लाद सिंह को 5997 वोट मिले हैं.

09:57 February 11

AAP 52 सीटों पर आगे

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर इस वक्त भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. बल्लीमारान सीट से भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि इन दोनों सीटों पर मुस्लिम वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है. AAP 52 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 17 और 1 सीट पर अन्य आगे है.

09:44 February 11

कांग्रेस उम्मीदवार ने स्वीकारी हार

  • मैं अपनी हार स्वीकार करते हुए, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।

    मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी व उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा।

    — Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) February 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुरुआती रुझानों को देखते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने ट्वीट किया है कि मैं अपनी हार स्वीकार करते हुए, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा. मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी व उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा.

09:44 February 11

बल्लीमारान सीट पर बीजेपी आगे

बल्लीमारान सीट पर बीजेपी आगे

बवाना सीट पर भी बीजेपी आगे

गोकलपुर सीट से AAP आगे

ग्रेटर कैलाश से AAP आगे

जनकपुरी से BJP आगे चल रही है.

09:42 February 11

50 सीटों पर AAP आगे

अभी तक की जारी रूझानों के अनुसार AAP 55 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी 13 सीटों पर आगे है

09:34 February 11

रमेश बिधूड़ी

रमेश बिधूड़ी

शरूआती रूझानों में AAP को बहुमत मिलने के बाद भी रमेश बिधूड़ी को है BJP की जीत का भरोसा

09:31 February 11

संजय सिंह

संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि AAP की जीत दिल्ली में होने जा रही है.

09:30 February 11

AAP कार्यकर्ताओं का जश्न

AAP कार्यकर्ताओं का जश्न

शुरुआती रूझानों में AAP को बहुमत मिलता देख कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

09:17 February 11

CM केजरीवाल आगे

नई दिल्ली सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की मतगणना खत्म हो चुकी है.

09:16 February 11

AAP 49 सीटों पर आगे

आम आदमी पार्टी 49 सीटों पर आगे, बीजेपी 12 सीटों पर आगे

09:06 February 11

AAP कार्यालय

AAP कार्यालय

AAP को बहुमत मिलता देख कार्यकर्ताओं का हुजूम पार्टी कार्यालय पर पहुंचना शुरू हो गया है. सीएम सहित पार्टी के दिल्ली प्रभारी संजय सिंह भी कार्यालय पहुंच चुके हैं. 

08:52 February 11

कैलाश गहलोत पीछे

बाबरपुर विधानसभा से गोपाल राय आगे चल रहे है

08:52 February 11

बाबरपुर से गोपाल राय आगे

सुबह 08.52 बजे तक के रुझानों में 44 सीटों पर AAP आगे चल रही है, 13 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है.

08:51 February 11

44 पर AAP आगे

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि नेगी अक्षरधाम मतगणना केंद्र में पहुंचे

08:50 February 11

मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया

AAP कार्यालय पहुंचे CM केजरीवाल

08:50 February 11

CM केजरीवाल

CM केजरीवाल

सुबह 08.42 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 39 और भारतीय जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:42 February 11

39 सीटों पर AAP आगे

काउंटिंग

सुबह 08.37 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 30 और भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:37 February 11

AAP 30 सीटों पर आगे

सुभाष चोपड़ा

सुबह 08.28 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 22 और भारतीय जनता पार्टी 8 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:27 February 11

AAP 22 सीटों पर आगे

सुबह 08.24 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 19 और भारतीय जनता पार्टी 8 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:24 February 11

AAP 19 पर आगे

सुबह 08.22 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 15 और भारतीय जनता पार्टी 6 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:22 February 11

भारतीय जनता पार्टी 6 सीटों पर आगे

बीजेपी ऑफिस

सुबह 08.17 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 11 और भारतीय जनता पार्टी 3 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:17 February 11

AAP 11 पर आगे

दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू होते ही कुछ रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. सुबह 08.05 AM तक रुझानों में आम आदमी पार्टी 3 और भारतीय जनता पार्टी 1 सीटों पर आगे बढ़ रही है.

08:12 February 11

आप 3 पर आगे

 राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में कौन जीतेगा अब से कुछ देर में साफ हो जाएगा. वोटों की गिनती शुरू हो गई है और सबसे पहले बैलेट पेपर गिने जा रहे हैं. कुछ ही देर में पहला रुझान भी सामने आ जाएगा.

08:12 February 11

कुछ देर में पहला रूझान

CM केजरीवाल का आवास

 राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में कौन जीतेगा अब से कुछ देर में साफ हो जाएगा. वोटों की गिनती शुरू हो गई है और सबसे पहले बैलेट पेपर गिने जा रहे हैं. कुछ ही देर में पहला रुझान भी सामने आ जाएगा.

07:56 February 11

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और बल्लीमरान से कांग्रेस उम्मीदवार हारून युसूफ ने कहा कि एग्जिट पोल काफी हद तक गलत भी साबित हुए हैं. हम जीतेंगें.

07:54 February 11

गोपाल राय

गोपाल राय

दिल्ली में कुल 1 करोड़ 46 लाख मतदाता है. जिसमें से 62.59 फीसदी लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया है.

07:53 February 11

हारून युसूफ

हारून युसूफ

भाजपा नेता विजय गोयल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की.

07:42 February 11

1 करोड़ 46 लाख मतदाता

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

मतगणना की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों को पूरी तरह से बंद कर दिया है.

07:21 February 11

विजय गोयल

विजय गोयल

चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने 90 हजार कर्मचारियों को तैनात किया था. 

07:11 February 11

कई रूटों किया गया बंद

चुनाव आयोग के मुताबिक काउंटिंग के लिए 33 पर्यवेक्षक होंगे. स्ट्रांग रूमों की कड़ी निगरानी के लिए भारी संख्या में बल को तैनात किए गए हैं.

07:10 February 11

90 हजार कर्मचारियों को तैनात किया था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे आज (मंगलवार) को आएंगे. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गनती शुरू हो जाएगी. काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं. 

07:03 February 11

मतगणना केंद्रों की सुरक्षा कड़ी

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे आज (मंगलवार) को आएंगे. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गनती शुरू हो जाएगी. काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं. 

06:04 February 11

दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे आज (मंगलवार) को आएंगे. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं. 

Intro:Body:

d


Conclusion:
Last Updated : Feb 11, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.