1. विकासपुरी विधानसभा से शिवसेना प्रत्याशी संजय गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
2. दिल्ली विधानसभा चुनाव में नए वोटर खुलकर वोट करने के लिए निकले. पहली बार वोट कर रहे ऐसे ही कुछ युवाओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
3. छोटे बच्चे भी मां-बाप के साथ दिखे. हमने जब मां-बाप से बात की तो उन्होंने बताया कि बच्चा जिद करके पोलिंग स्टेशन पर लेकर आये है.
4. उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा में हमने युवाओं से बात की.
5. 6 बजे के बाद द्वारका विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर प्रवेश बंद कर दिया गया.
6. मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान देखने को मिला है.
7. बीजेपी OBC मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. यू के चौधरी ले कहा कि लोग इस चुनाव में देश का महत्व समझ रहे हैं.
8. विश्व प्रसिद्ध रेसलर सुशील पहलवान के गांव बापरोला स्थित सरकारी विद्यालय में वोटरों की चेकिंग के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया.
9. दिल्ली में काम किसने किया और कितना किया इस पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं ने किया वोट.
10. दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने 78 कार्टून शराब बरामद की है. बताया जा रहा है ये शराब चुनाव में बांटी जानी थी.
11. उत्तर पूर्वी दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में कई दिनों से सीएए ओर एनआरसी के समर्थन में धरना चल रहा था. लेकिन मतदान के दिन धरना स्थल पर कोई नहीं था. सभी लोग अपना वोट डालने गए थे.
12. दिल्ली के रामा विहार के भारत नेशनल पब्लिक स्कूल में पिंक बूथ बनाया था.
13. ओखला पोलिंग बूथ पर जरूरतमंद वोटरों को नहीं मिली कोई सुविधा.
14. दिल्ली विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया.
15. राजौरी गार्डन विधानसभा में वोटरों की संख्या पोलिंग बूथ पर अन्य बूथों की अपेक्षा ज्यादा दिखी.