कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से फैसला
Budget Session 2021: अगर तिरंगा भारत में नहीं फहरेगा तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा- CM केजरीवाल - delhi assembly budget session live update
16:26 March 12
विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
16:18 March 12
CM केजरीवाल
मैं पूछता हूं विपक्ष से की क्या बुजुर्गों को रामलला का दर्शन कराना कोई अपराध है क्या. क्यों विरोध कर रहे है विपक्ष वाले. इस बजट में योग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जहां लोग कहेंगे वही दिल्ली सरकार योग कराने की व्यवस्था करेगी. हमने सपना देखा है 2048 का ओलिंपिक दिल्ली में कराने का. सबका सहयोग लेंगे हम इसमें. अकेले दिल्ली से यह संभव नहीं. सबके पास जाएंगे. सबसे सहयोग लेंगे. अकेले दिल्ली सरकार नहीं करा सकती ओलिंपिक. सिंगापुर के बराबर प्रति व्यक्ति आय करने के सम्बंध में हमने घोषणा की है. विपक्षी पार्टियां हम पर हंस रही है. 25 साल के अंदर हमारा देश विकसित होगा. ऐसे मुझे भरोसा है. देश के लोग यह कर के दिखाएंगे.
16:18 March 12
'अगर तिरंगा भारत में नहीं फहरेगा तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा'
जब हम तिरंगा देखते है तो हमारे मुंह से खुद भारत माता की जय निकलता है. जगह जगह दिल्ली में तिरंगे लगाए जा रहे है. समझ नही आता कि अगर तिरंगे लगाए जा रहे हैं तो भाजपा और कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रहे है. तिरंगे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जब जब केंद्र सरकार ने कोई अच्छी योजना लागू की है तो हमने दलगत भावना से ऊपर उठकर उसका समर्थन किया है. समझ नहीं आ रहा कि भाजपा और कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रहे है. अगर तिरंगा भारत में नही फहरेगा तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा.
16:17 March 12
CM केजरीवाल
CM केजरीवाल ने कहा कि कई लोग कहते थे कि अब सरकार की आमदनी खत्म हो गई है तो फ्री बिजली पानी शिक्षा अब बंद हो जाएगी. लेकिन इस बजट में भी यह सभी योजनाएं लागू है. पिछले डेढ़ महीने में केंद्र सहित कई राज्यो ने घाटे के बजट पेश किए. दिल्ली एक ऐसा राज्य है जिसने सरप्लस बजट पेश किया. देशभक्ति बजट इसका नाम दिया गया. इस 75 साल में बजट के जरिए कोशिश की गई है कि देशभक्ति कार्यक्रमो के जरिये लोगों के दिलों में देशभक्ति का भावना जगाई जाएगी. हमारे पाठ्यक्रम में इसकी कमी थी जो अब पूरी हो गई है.
16:11 March 12
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सम्बोधन शुरू.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सम्बोधन शुरू. सबसे पहले इतनी कठिन परिस्थिति में इतना शानदार बजट पेश करने के लिए उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. एक साल से समय मुश्किल था हम सबके लिए.लोगों के लिए कई व्यवस्था की गई.खर्चे बढ़ गए जबकि आमदनी कम हो गई.
15:56 March 12
भाजपा विधायकों ने किया वाक आउट
सदन में भारतमाता की जय के नारे लगे, वहीं भाजपा विधायकों ने किया वाक आउट.
15:55 March 12
मनीष सिसोदिया के संबोधन के दौरान सदन में हंगामा
मनीष सिसोदिया ने कहा कि देशभक्ति बजट पर सदन में खूब चर्चा हुई.हमारे दिल्ली में भी राम और कर्म में भी राम है.इसलिए विपक्षी पार्टी इस बात का ध्यान रखे.जितनी भी चर्चा हुई है उससे हम सीख रहे है.आगे से उसमे भी सुधार होगा.देशभक्ति पर खूब चर्चा हुई.हमारे लिए तो दिल्लीवालों की तररकी ही देशभक्ति है.स्कूल खोलना देशभक्ति है, अस्पताल का निर्माण देशभक्ति है.तिरंगे के नीचे खड़े हर व्यक्ति का सम्मान देना हमारे लिए देशभक्ति है.सबको बराबर समझना हमारे लिए देशभक्ति है. महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखे यह हमारे लिए देशभक्ति है. युवाओं को रोजगार मिले ये हमारे लिए देशभक्ति है. मुझे खुशी है कि बजट पर हमारे बिपक्ष के साथियों ने चर्चा किया.
15:43 March 12
बजट में फ्री वैक्सीनशन का प्रावधान: सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में सभी विधायकों को अयोध्या यात्रा दर्शन का प्रस्ताव दिया था. जबकि यह योजना पहले से लागू है, दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के अंतर्गत. फ्री वैक्सीनशन के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं. हमारी एक महत्वाकांक्षी योजना है दिल्ली के सभी नागरिकों का हेल्थ कार्ड बनवाना. कोई भी इन्सान दिल्ली के किसी भी अस्पताल में जाए उसे रिपोर्ट ले कर जाने की जरूरत नही. कोरोना काल में भी 200 यूनिट फ्री बिजली जबकि 400 यूनिट तक आधा रेट इस बजट में भी जारी रखा गया है. किसानों के लिए अनुदानित दर पर बिजली भी जारी रखा गया है. DUSIB को 131 करोड़ रुपय दिए गए है वहां छोटे छोटे निर्माण कार्य कराने के लिए.झुग्गियों में 20 हजार टॉयलेट दिल्ली सरकार ने बनाये है.
15:42 March 12
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को लेकर बोले सौरव भारद्वाज
सौरव भारद्वाज ने कहा कि मैं सदन के अपने साथियों से कहना चाहता हूं कि जब नेता प्रतिपक्ष रामबीर बिधूड़ी बोले तो सब साथी उन्हें बोलने दें.अच्छा बोलते है वो. मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में भी अगर कोई कमी निकाले तो ये दुर्भाग्य है. इसमें कमी निकालने का कोई मतलब नहीं. हम बुजुर्गों को तीर्थ कराने की बात करते हैं, जबकि विपक्ष उसमें कमी निकाल रहे हैं.
14:22 March 12
कार्यवाही शुरू
विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. बजट पर चर्चा जारी है. सीलमपुर से विधायक अब्दुर रहमान बोल रहे है.
13:39 March 12
कार्यवाही स्थगित
विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित की गई है.
13:21 March 12
राजेन्द्र पाल गौतम
मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि जब भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी जेल में बंद थे तो आजाद भारत का सपना देखते थे. उन्होंने ऐसा सपना नही देखा होगा जिसमें जाति धर्म देखकर किसी की हत्या हो जाये. एक ऐसी पार्टी है जो धर्म और जाति की राजनीति करती है. धर्म और जाति देखकर व्यक्ति की हत्या हो जाती है. आज भी इस तरह का भेदभाव देश में जारी है. लोगों में यह भाव पैदा हो कि हम सब इंसान है. ऐसे भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता. जहां कुल बजट का 5 या 6 फीसदी हिस्सा बजट शिक्षा के लिए आधारित हो. दिल्ली के बजट से सरकार की नीयत का पता चलता है. स्वास्थ्य सुविधा के लिए कुल बजट का 14 फीसदी हिस्सा रखा गया है. जय भीम योजना के तहत दिल्ली के गरीब बच्चे भी अधिकारी बन रहे है. हमने इस कर के दिखाया है. जरूरत है इसे पूरे देश में लागू करने की. एक अध्याय यह भी स्कूल के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाना चाहिए ताकि बच्चों को पता लग सके कि जब लोग देश को आजाद करने की कोशिश कर रहे थे तब अंग्रेजो का साथ कौन दे रहा था.
12:21 March 12
बजट पर चर्चा शुरू
कालकाजी से विधायक आतिशी ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इस शानदार बजट पर बधाई देना चाहती हूं. एक ऐसा इतिहास रचा है. ये 7वां ऐसा बजट है जिसका एक चौथाई हिस्सा शिक्षा पर है. ऐसा शायद पहली बार हुआ है 7 साल में. हम सबको याद है 2015 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का क्या हाल होता था.
अगर 6 साल पहले हम किसी को कहते कि एक समय ऐसा आएगा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट से बेहतर आएगा तो शायद कोई विश्वास नहीं करता. पिछले 6 साल में हमारी सरकार स्कूलों में ये क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है. इस बदलाव की चर्चा दिल्ली की शिक्षा क्रांति की चर्चा पूरी दुनिया में है.
11:55 March 12
धर्मपाल लाकड़ा विधायक
धर्मपाल लाकड़ा ने दिल्ली की नरेला और बवाना अनाज मंडी में एमएसपी पर अनाज नहीं खरीदे जाने का मामला 280 के तहत उठाया. पूछा क्या अप्रैल से आने वाली रबी फसल के लिए क्या एमएसपी का प्रबंध हो जाएगा.
11:54 March 12
प्रह्लाद सिंह साहनी
प्रह्लाद सिंह साहनी ने आप सरकार को शीला सरकार के कार्यकाल की दिलाई याद. कहा- रमजान के महीने में संबंधित विभाग के मंत्री मुस्लिम बहुल इलाकों का करते थे दौरा. रमजान से पहले इलाकों में सीवर और पानी की लाइन ठीक कराने की मांग.
11:17 March 12
ओम प्रकाश शर्मा
बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र विश्वाश नगर में एक भी सीसीटीवी नही है. जबकि सरकार दावा करती है कि सभी विधानसभा में सीसीटीवी लगे है. इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि मेरे भी क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाया जाए.
11:17 March 12
अपने अपने क्षेत्र की समस्या उठा रहे हैं विधायक
विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने कहा कि मेरे क्षेत्र में नाली को समस्या गम्भीर है. झुग्गी कॉलोनी के बीच से नाली गुजर रही है लेकिन उसका पक्का निर्माण नही हो रहा.
11:07 March 12
कार्यवाही शुरू
बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज भी बजट पर चर्चा होगी.
16:26 March 12
विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से फैसला
16:18 March 12
CM केजरीवाल
मैं पूछता हूं विपक्ष से की क्या बुजुर्गों को रामलला का दर्शन कराना कोई अपराध है क्या. क्यों विरोध कर रहे है विपक्ष वाले. इस बजट में योग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जहां लोग कहेंगे वही दिल्ली सरकार योग कराने की व्यवस्था करेगी. हमने सपना देखा है 2048 का ओलिंपिक दिल्ली में कराने का. सबका सहयोग लेंगे हम इसमें. अकेले दिल्ली से यह संभव नहीं. सबके पास जाएंगे. सबसे सहयोग लेंगे. अकेले दिल्ली सरकार नहीं करा सकती ओलिंपिक. सिंगापुर के बराबर प्रति व्यक्ति आय करने के सम्बंध में हमने घोषणा की है. विपक्षी पार्टियां हम पर हंस रही है. 25 साल के अंदर हमारा देश विकसित होगा. ऐसे मुझे भरोसा है. देश के लोग यह कर के दिखाएंगे.
16:18 March 12
'अगर तिरंगा भारत में नहीं फहरेगा तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा'
जब हम तिरंगा देखते है तो हमारे मुंह से खुद भारत माता की जय निकलता है. जगह जगह दिल्ली में तिरंगे लगाए जा रहे है. समझ नही आता कि अगर तिरंगे लगाए जा रहे हैं तो भाजपा और कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रहे है. तिरंगे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जब जब केंद्र सरकार ने कोई अच्छी योजना लागू की है तो हमने दलगत भावना से ऊपर उठकर उसका समर्थन किया है. समझ नहीं आ रहा कि भाजपा और कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रहे है. अगर तिरंगा भारत में नही फहरेगा तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा.
16:17 March 12
CM केजरीवाल
CM केजरीवाल ने कहा कि कई लोग कहते थे कि अब सरकार की आमदनी खत्म हो गई है तो फ्री बिजली पानी शिक्षा अब बंद हो जाएगी. लेकिन इस बजट में भी यह सभी योजनाएं लागू है. पिछले डेढ़ महीने में केंद्र सहित कई राज्यो ने घाटे के बजट पेश किए. दिल्ली एक ऐसा राज्य है जिसने सरप्लस बजट पेश किया. देशभक्ति बजट इसका नाम दिया गया. इस 75 साल में बजट के जरिए कोशिश की गई है कि देशभक्ति कार्यक्रमो के जरिये लोगों के दिलों में देशभक्ति का भावना जगाई जाएगी. हमारे पाठ्यक्रम में इसकी कमी थी जो अब पूरी हो गई है.
16:11 March 12
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सम्बोधन शुरू.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सम्बोधन शुरू. सबसे पहले इतनी कठिन परिस्थिति में इतना शानदार बजट पेश करने के लिए उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. एक साल से समय मुश्किल था हम सबके लिए.लोगों के लिए कई व्यवस्था की गई.खर्चे बढ़ गए जबकि आमदनी कम हो गई.
15:56 March 12
भाजपा विधायकों ने किया वाक आउट
सदन में भारतमाता की जय के नारे लगे, वहीं भाजपा विधायकों ने किया वाक आउट.
15:55 March 12
मनीष सिसोदिया के संबोधन के दौरान सदन में हंगामा
मनीष सिसोदिया ने कहा कि देशभक्ति बजट पर सदन में खूब चर्चा हुई.हमारे दिल्ली में भी राम और कर्म में भी राम है.इसलिए विपक्षी पार्टी इस बात का ध्यान रखे.जितनी भी चर्चा हुई है उससे हम सीख रहे है.आगे से उसमे भी सुधार होगा.देशभक्ति पर खूब चर्चा हुई.हमारे लिए तो दिल्लीवालों की तररकी ही देशभक्ति है.स्कूल खोलना देशभक्ति है, अस्पताल का निर्माण देशभक्ति है.तिरंगे के नीचे खड़े हर व्यक्ति का सम्मान देना हमारे लिए देशभक्ति है.सबको बराबर समझना हमारे लिए देशभक्ति है. महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखे यह हमारे लिए देशभक्ति है. युवाओं को रोजगार मिले ये हमारे लिए देशभक्ति है. मुझे खुशी है कि बजट पर हमारे बिपक्ष के साथियों ने चर्चा किया.
15:43 March 12
बजट में फ्री वैक्सीनशन का प्रावधान: सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में सभी विधायकों को अयोध्या यात्रा दर्शन का प्रस्ताव दिया था. जबकि यह योजना पहले से लागू है, दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के अंतर्गत. फ्री वैक्सीनशन के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं. हमारी एक महत्वाकांक्षी योजना है दिल्ली के सभी नागरिकों का हेल्थ कार्ड बनवाना. कोई भी इन्सान दिल्ली के किसी भी अस्पताल में जाए उसे रिपोर्ट ले कर जाने की जरूरत नही. कोरोना काल में भी 200 यूनिट फ्री बिजली जबकि 400 यूनिट तक आधा रेट इस बजट में भी जारी रखा गया है. किसानों के लिए अनुदानित दर पर बिजली भी जारी रखा गया है. DUSIB को 131 करोड़ रुपय दिए गए है वहां छोटे छोटे निर्माण कार्य कराने के लिए.झुग्गियों में 20 हजार टॉयलेट दिल्ली सरकार ने बनाये है.
15:42 March 12
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को लेकर बोले सौरव भारद्वाज
सौरव भारद्वाज ने कहा कि मैं सदन के अपने साथियों से कहना चाहता हूं कि जब नेता प्रतिपक्ष रामबीर बिधूड़ी बोले तो सब साथी उन्हें बोलने दें.अच्छा बोलते है वो. मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में भी अगर कोई कमी निकाले तो ये दुर्भाग्य है. इसमें कमी निकालने का कोई मतलब नहीं. हम बुजुर्गों को तीर्थ कराने की बात करते हैं, जबकि विपक्ष उसमें कमी निकाल रहे हैं.
14:22 March 12
कार्यवाही शुरू
विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. बजट पर चर्चा जारी है. सीलमपुर से विधायक अब्दुर रहमान बोल रहे है.
13:39 March 12
कार्यवाही स्थगित
विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित की गई है.
13:21 March 12
राजेन्द्र पाल गौतम
मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि जब भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी जेल में बंद थे तो आजाद भारत का सपना देखते थे. उन्होंने ऐसा सपना नही देखा होगा जिसमें जाति धर्म देखकर किसी की हत्या हो जाये. एक ऐसी पार्टी है जो धर्म और जाति की राजनीति करती है. धर्म और जाति देखकर व्यक्ति की हत्या हो जाती है. आज भी इस तरह का भेदभाव देश में जारी है. लोगों में यह भाव पैदा हो कि हम सब इंसान है. ऐसे भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता. जहां कुल बजट का 5 या 6 फीसदी हिस्सा बजट शिक्षा के लिए आधारित हो. दिल्ली के बजट से सरकार की नीयत का पता चलता है. स्वास्थ्य सुविधा के लिए कुल बजट का 14 फीसदी हिस्सा रखा गया है. जय भीम योजना के तहत दिल्ली के गरीब बच्चे भी अधिकारी बन रहे है. हमने इस कर के दिखाया है. जरूरत है इसे पूरे देश में लागू करने की. एक अध्याय यह भी स्कूल के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाना चाहिए ताकि बच्चों को पता लग सके कि जब लोग देश को आजाद करने की कोशिश कर रहे थे तब अंग्रेजो का साथ कौन दे रहा था.
12:21 March 12
बजट पर चर्चा शुरू
कालकाजी से विधायक आतिशी ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इस शानदार बजट पर बधाई देना चाहती हूं. एक ऐसा इतिहास रचा है. ये 7वां ऐसा बजट है जिसका एक चौथाई हिस्सा शिक्षा पर है. ऐसा शायद पहली बार हुआ है 7 साल में. हम सबको याद है 2015 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का क्या हाल होता था.
अगर 6 साल पहले हम किसी को कहते कि एक समय ऐसा आएगा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट से बेहतर आएगा तो शायद कोई विश्वास नहीं करता. पिछले 6 साल में हमारी सरकार स्कूलों में ये क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है. इस बदलाव की चर्चा दिल्ली की शिक्षा क्रांति की चर्चा पूरी दुनिया में है.
11:55 March 12
धर्मपाल लाकड़ा विधायक
धर्मपाल लाकड़ा ने दिल्ली की नरेला और बवाना अनाज मंडी में एमएसपी पर अनाज नहीं खरीदे जाने का मामला 280 के तहत उठाया. पूछा क्या अप्रैल से आने वाली रबी फसल के लिए क्या एमएसपी का प्रबंध हो जाएगा.
11:54 March 12
प्रह्लाद सिंह साहनी
प्रह्लाद सिंह साहनी ने आप सरकार को शीला सरकार के कार्यकाल की दिलाई याद. कहा- रमजान के महीने में संबंधित विभाग के मंत्री मुस्लिम बहुल इलाकों का करते थे दौरा. रमजान से पहले इलाकों में सीवर और पानी की लाइन ठीक कराने की मांग.
11:17 March 12
ओम प्रकाश शर्मा
बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र विश्वाश नगर में एक भी सीसीटीवी नही है. जबकि सरकार दावा करती है कि सभी विधानसभा में सीसीटीवी लगे है. इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि मेरे भी क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाया जाए.
11:17 March 12
अपने अपने क्षेत्र की समस्या उठा रहे हैं विधायक
विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने कहा कि मेरे क्षेत्र में नाली को समस्या गम्भीर है. झुग्गी कॉलोनी के बीच से नाली गुजर रही है लेकिन उसका पक्का निर्माण नही हो रहा.
11:07 March 12
कार्यवाही शुरू
बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज भी बजट पर चर्चा होगी.