ETV Bharat / state

दिल्ली और पंजाब सरकार प्रदूषण के मसले पर पूरी तरह विफल, ऑड इवन योजना बस दिल्लीवासियों के लिए परेशानी- वीरेंद्र सचदेवा - delhi government

दिल्ली में ऑड इवन योजना को स्थगित करने के निर्णय के बाद एक बार फिर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष VS CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब सरकार प्रदूषण के मसले पर पूरी तरह विफल है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को पंजाब और दिल्ली सरकारों द्वारा हलफनामा प्रस्तुत करने और उन पर चर्चा करने से यह स्थापित हो गया कि पंजाब और दिल्ली दोनों ही सरकारें प्रदूषण के मसले पर पूरी तरह से विफल रही हैं.

ऑड इवन योजना स्थगित: सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान और संपूर्ण पार्टी प्रदूषण नियंत्रण पर विजनलेस हैं. फसल अवशेष जलाने पर उठाए गए कदमों पर कोर्ट के सवालों पर पंजाब सरकार के पास कोई जवाब नहीं था और वह दावा करती रही कि हम राज्य में खेतों में आग को नियंत्रित करने के लिए और कदम उठाएंगे.

दिल्ली सरकार भी ऑड इवन वाहन योजना को कोर्ट को समझाने में विफल रही. इसके बाद मंत्री गोपाल राय को घोषणा करनी पड़ी कि ऑड इवन योजना को स्थगित किया जा रहा है. ऑड इवन योजना पर दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तुत विभिन्न अध्ययनों के विवरण से पता चला है कि योजना के कार्यान्वयन के दौरान निजी चार पहिया वाहनों में कमी आई, लेकिन ऑड इवन के दौरान बसों और दोपहिया वाहनों जैसे प्रदूषण फैलाने वाले सार्वजनिक वाहनों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो जाती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिलहाल नहीं लागू होगा ऑड-इवन योजना, सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार ने दाखिल किया हलफनामा

दिल्ली की जनता परेशान: भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पंजाब और दिल्ली सरकार की अदालत को समझाने में दोहरी विफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण संकट पर बोलने का नैतिक अधिकार खो दिया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस दिन दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन योजना की घोषणा की थी, उसी दिन दिल्ली भाजपा ने इसे एक असत्यापित योजना बताया था, जो भाई दूज और छठ उत्सव के दौरान लोगों को बस परेशान करेगी. अब दिल्ली सरकार को अंततः इसे वापस लेना ही पड़ा.

ये भी पढ़ें: इंडिया गेट पर बैठकर हंस रहे हैं अरविंद केजरीवाल, प्रदूषण पर बीजेपी विधायक ने दिल्ली सीएम को बनाया असुर, देखें वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को पंजाब और दिल्ली सरकारों द्वारा हलफनामा प्रस्तुत करने और उन पर चर्चा करने से यह स्थापित हो गया कि पंजाब और दिल्ली दोनों ही सरकारें प्रदूषण के मसले पर पूरी तरह से विफल रही हैं.

ऑड इवन योजना स्थगित: सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान और संपूर्ण पार्टी प्रदूषण नियंत्रण पर विजनलेस हैं. फसल अवशेष जलाने पर उठाए गए कदमों पर कोर्ट के सवालों पर पंजाब सरकार के पास कोई जवाब नहीं था और वह दावा करती रही कि हम राज्य में खेतों में आग को नियंत्रित करने के लिए और कदम उठाएंगे.

दिल्ली सरकार भी ऑड इवन वाहन योजना को कोर्ट को समझाने में विफल रही. इसके बाद मंत्री गोपाल राय को घोषणा करनी पड़ी कि ऑड इवन योजना को स्थगित किया जा रहा है. ऑड इवन योजना पर दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तुत विभिन्न अध्ययनों के विवरण से पता चला है कि योजना के कार्यान्वयन के दौरान निजी चार पहिया वाहनों में कमी आई, लेकिन ऑड इवन के दौरान बसों और दोपहिया वाहनों जैसे प्रदूषण फैलाने वाले सार्वजनिक वाहनों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो जाती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिलहाल नहीं लागू होगा ऑड-इवन योजना, सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार ने दाखिल किया हलफनामा

दिल्ली की जनता परेशान: भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पंजाब और दिल्ली सरकार की अदालत को समझाने में दोहरी विफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण संकट पर बोलने का नैतिक अधिकार खो दिया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस दिन दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन योजना की घोषणा की थी, उसी दिन दिल्ली भाजपा ने इसे एक असत्यापित योजना बताया था, जो भाई दूज और छठ उत्सव के दौरान लोगों को बस परेशान करेगी. अब दिल्ली सरकार को अंततः इसे वापस लेना ही पड़ा.

ये भी पढ़ें: इंडिया गेट पर बैठकर हंस रहे हैं अरविंद केजरीवाल, प्रदूषण पर बीजेपी विधायक ने दिल्ली सीएम को बनाया असुर, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.