नई दिल्ली: दिल्ली की रहने वाली 95 वर्षीय भगवानी देवी डागर ने पोलैंड के तोरू में आयोजित नौवीं वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप 2023 में 3 स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है. भगवानी देवी में ने 60 मीटर दौड़, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में तीनों स्वर्ण पदक जीते हैं. भगवानी देवी की इस सफलता पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 95 वर्ष की उम्र में तीन तीन गोल्ड मेडल लाना कोई छोटी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवानी देवी की सफलता से हमें अपने बुजुर्गों पर गर्व करने का अवसर मिलता है. स्वाति मालीवाल ने लिखा कि इस बार भगवानी देवी को डीसीडब्ल्यू अवार्ड से सम्मानित करने का मौका मिला था. अब उनकी एक और सफलता ने हमे खुशियों से भर दिया है. लव यू दादी.
ये भी पढे़ंः Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश, 9 फ्लाईट डायवर्ट
पोते ने खेलों में हमेशा दिया साथ: भगवानी के सबसे बड़े पोते विकास डागर की खेलों में रुचि थी. उन्होंने एशियाई खेलों सहित कई प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड हासिल कर चुके विकास के नाम पैरा एथलीट के रूप में कई रिकॉर्ड हैं. विकास ने ही दादी की क्षमताओं को पहचाना. भगवानी बचपन में अपनी सहेलियों के साथ बहुत कबड्डी भी खेलती थीं. वह आज भी फिट हैं. पिछले साल फिनलैंड जाने से पहले ही भगवानी देवी 6 गोल्ड जीत चुकी हैं.