ETV Bharat / state

स्टेशन पहुंचने में हुई देरी तो उड़ाई ट्रेन में बम होने की अफवाह, पुलिस ने 45 मिनट में धर दबोचा - ट्रेन में बम होने की अफवाह

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की फोन कॉल आई. पुलिस ने तत्काल पूरी ट्रेन की छानबीन की. जब बम नहीं मिला तो पुलिस ने जांच शुरू की और एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर काम करनेवाले युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि स्टेशन पहुंचने में देरी हो रही थी, इसलिए उसने बम होने की अफवाह फैलाई.

17547049
17547049
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:03 PM IST

नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की फोन कॉल मिलने के बाद ट्रेन के परिचालन में लगभग एक घंटे की देरी हुई. पुलिस ने ट्रेन की जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया. जांच में पता चला कि एक एयरफोर्स कर्मी की ट्रेन छूट रही थी और उसने पुलिस को बम होने की झूठी सूचना दे दी. जीआरपी एयरफोर्स कर्मी से पूछताछ कर रही है.

रेलवे पुलिस ने शनिवार शाम को भारतीय वायु सेना के एक सार्जेंट को गिरफ्तार किया है. शख्स की गिरफ्तारी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हुई, जिसकी पहचान सुनील सांगवान के तौर पर हुई है. पूछताछ में पता चला है कि इसने मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को लेट कराने के इरादे से झूठी कॉल कर कहा कि ट्रेन में बम है. पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़ा गया सार्जेंट शराब के नशे में था, जिसे ट्रेन की ही बोगी से पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ेंः 200 Crore Fraud case: सुकेश ने नोरा के आरोपों का किया खंडन, कहा- जैकलीन से दूरी बनाने के लिए कहती थी

पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स एयरफोर्स में सर्जेंट के तौर पर काम करता है. पुलिस ने कहा कि आरोपी शराब के नशे में था. पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर शख्स का पता लगाया. सुनील हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. वह एयरफोर्स में अभी मुंबई में पोस्टेड है. उसे आज मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई जाना था. वह स्टेशन पहुंचने में लेट हो गया. इसके बाद ही उसने ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना पुलिस को दी. आरोपी की पहचान ट्रेन की बुकिंग से की गई. इसके अलावा उसकी पहचान को एयरफोर्स के आईडी कार्ड से कन्फर्म किया गया.

ये भी पढ़ेंः Delhi girl raped: लिव इन पार्टनर को शादी का झांसा देकर तीन बार किया गर्भवती, धर्म परिवर्तन का डाला दबाव

नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की फोन कॉल मिलने के बाद ट्रेन के परिचालन में लगभग एक घंटे की देरी हुई. पुलिस ने ट्रेन की जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया. जांच में पता चला कि एक एयरफोर्स कर्मी की ट्रेन छूट रही थी और उसने पुलिस को बम होने की झूठी सूचना दे दी. जीआरपी एयरफोर्स कर्मी से पूछताछ कर रही है.

रेलवे पुलिस ने शनिवार शाम को भारतीय वायु सेना के एक सार्जेंट को गिरफ्तार किया है. शख्स की गिरफ्तारी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हुई, जिसकी पहचान सुनील सांगवान के तौर पर हुई है. पूछताछ में पता चला है कि इसने मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को लेट कराने के इरादे से झूठी कॉल कर कहा कि ट्रेन में बम है. पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़ा गया सार्जेंट शराब के नशे में था, जिसे ट्रेन की ही बोगी से पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ेंः 200 Crore Fraud case: सुकेश ने नोरा के आरोपों का किया खंडन, कहा- जैकलीन से दूरी बनाने के लिए कहती थी

पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स एयरफोर्स में सर्जेंट के तौर पर काम करता है. पुलिस ने कहा कि आरोपी शराब के नशे में था. पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर शख्स का पता लगाया. सुनील हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. वह एयरफोर्स में अभी मुंबई में पोस्टेड है. उसे आज मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई जाना था. वह स्टेशन पहुंचने में लेट हो गया. इसके बाद ही उसने ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना पुलिस को दी. आरोपी की पहचान ट्रेन की बुकिंग से की गई. इसके अलावा उसकी पहचान को एयरफोर्स के आईडी कार्ड से कन्फर्म किया गया.

ये भी पढ़ेंः Delhi girl raped: लिव इन पार्टनर को शादी का झांसा देकर तीन बार किया गर्भवती, धर्म परिवर्तन का डाला दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.