ETV Bharat / state

खराब मिड डे मील ने खोली दिल्ली के शिक्षा मॉडल की पोल: राजा इकबाल सिंह

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में मिलने वाले खराब मिड डे मील ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल की पोल खोल कर रख दी है. दिल्ली सरकार के सर्वोदय विद्यालय में शुक्रवार को मिड डे मील खाकर 70 बच्चे बीमार हो गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 4:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार के सर्वोदय विद्यालय में 70 बच्चे मिड डे मील खाकर बीमार हो गए. ये घटना आम आदमी पार्टी के शिक्षा मॉडल की पोल खोलती है. दिल्ली सरकार के विद्यालय में हुई ये घटना काफ़ी दुखदायी है और ये दर्शाती है कि दिल्ली सरकार के विद्यालयों में बच्चों को किस तरह का मिड डे मील दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि गत दिनों के लिए नगर निगम के नारायणा विद्यालय में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी जहाँ बच्चे मिड डे मील खाकर बीमार पड़ गए थे. मगर आम आदमी पार्टी ने इस घटना को गैस रिसाव का नाम देकर पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने बताया कि निगम के नारायणा विद्यालय में हुई घटना की जाँच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. इसे तुरंत सार्वजनिक करना चाहिए ताकि नागरिकों को भी पता चले कि बच्चे गैस रिसाव से बीमार हुए थे या मिड डे मिल खाने से ?

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार और MCD ले रही बच्चों के अहित में फैसले, किए गए कई सर्विसेज बंद: बीजेपी

राजा इकबाल सिंह ने बताया कि जब से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में सत्ता संभाली है तब से निगम विद्यालयों में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. पहले निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को स्टेशनरी, यूनिफॉर्म वह अन्य वस्तुओं के लिए 1100 रुपये प्रति छात्र दिया जाता था जिसे आम आदमी पार्टी ने घटा दिया. उन्होंने बताया कि इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आप किस तरह का शिक्षा मॉडल दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में लागू करना चाहती है. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के समय निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलने वाली सुविधाएँ जैसे- स्टेशनरी, यूनीफॉर्म में कभी कटौती नहीं की गई बल्कि छात्रों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य किया गया.

बताया कि दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में भी दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल लागू करने के नाम पर आम आदमी पार्टी नागरिकों को बेवक़ूफ़ बनाना चाहती है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ये बताए कि निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के विकास के लिए अभी तक क्या क्या क़दम उठाए हैं ताकि नागरिकों को भी इनके शिक्षा मॉडल की सच्चाई पता चल सके.

ये भी पढ़ें: MCD Schools: BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार के सर्वोदय विद्यालय में 70 बच्चे मिड डे मील खाकर बीमार हो गए. ये घटना आम आदमी पार्टी के शिक्षा मॉडल की पोल खोलती है. दिल्ली सरकार के विद्यालय में हुई ये घटना काफ़ी दुखदायी है और ये दर्शाती है कि दिल्ली सरकार के विद्यालयों में बच्चों को किस तरह का मिड डे मील दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि गत दिनों के लिए नगर निगम के नारायणा विद्यालय में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी जहाँ बच्चे मिड डे मील खाकर बीमार पड़ गए थे. मगर आम आदमी पार्टी ने इस घटना को गैस रिसाव का नाम देकर पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने बताया कि निगम के नारायणा विद्यालय में हुई घटना की जाँच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. इसे तुरंत सार्वजनिक करना चाहिए ताकि नागरिकों को भी पता चले कि बच्चे गैस रिसाव से बीमार हुए थे या मिड डे मिल खाने से ?

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार और MCD ले रही बच्चों के अहित में फैसले, किए गए कई सर्विसेज बंद: बीजेपी

राजा इकबाल सिंह ने बताया कि जब से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में सत्ता संभाली है तब से निगम विद्यालयों में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. पहले निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को स्टेशनरी, यूनिफॉर्म वह अन्य वस्तुओं के लिए 1100 रुपये प्रति छात्र दिया जाता था जिसे आम आदमी पार्टी ने घटा दिया. उन्होंने बताया कि इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आप किस तरह का शिक्षा मॉडल दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में लागू करना चाहती है. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के समय निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलने वाली सुविधाएँ जैसे- स्टेशनरी, यूनीफॉर्म में कभी कटौती नहीं की गई बल्कि छात्रों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य किया गया.

बताया कि दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में भी दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल लागू करने के नाम पर आम आदमी पार्टी नागरिकों को बेवक़ूफ़ बनाना चाहती है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ये बताए कि निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के विकास के लिए अभी तक क्या क्या क़दम उठाए हैं ताकि नागरिकों को भी इनके शिक्षा मॉडल की सच्चाई पता चल सके.

ये भी पढ़ें: MCD Schools: BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.