नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच में फंड को लेकर खींचतान इन दिनों अपने चरम पर है. आम आदमी पार्टी भाजपा शासित एमसीडी पर 2,500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा रही है. जिस पर आज नॉर्थ एमसीडी के स्थाई समिति अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा, आप पार्टी की प्रवक्ता और विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और आप नेता दुर्गेश पाठक को कानूनी नोटिस भेजा है.
छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता लगातार गलत बयान बाजी कर नॉर्थ एमसीडी की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि वह आने वाले निगम चुनाव में इसका फायदा उठा सकें. आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत है. स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन ने आम आदमी पार्टी नेताओं के खिलाफ मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि आप नेताओं की फितरत रही है कि वह लोग आरोप लगा कर भाग जाते हैं, लेकिन इस बार उन्हें भागने नहीं दिया जाएगा.