नई दिल्ली : दिल्ली के भलस्वा हाइवे के पास हाई टेंशन पोल से युवक का शव लटका मिला. राहगीरों ने दी पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को उतारा गया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
भलस्वा इलाके में हाइवे के पास हाई टेंशन पोल से एक युवक का शव लटका हुआ मिला है. भलस्वा लैंडफिल साइट के सामने ही नाले के किनारे हाई टेंशन खंभे से युवकत लटका मिला. मृतक कौन था और यहां पर कैसे आया. खंभे के ऊपर कैसे पहुंचा. यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. राहगीरों का मानना है कि चोरी के मकसद से यह युवक खंभे पर चढ़ा था. करंट से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : 'हमारी दिल्ली को दिल्ली ही रहने दीजिए, कृपया इसे पेरिस मत बनाइए'
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है. पूरे मामले की जांच जारी है. आसपास के थानों को भी मृतक की तस्वीर भेजकर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है.