नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी गांव के पास नाले से गुरुवार सुबह सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से हड़कंप मच गया. गार्ड के नाले में गिरने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को नाले से निकलवा कर जांच में जुट गई है. गार्ड की पहचान आगरा निवासी सुनील के रूप में हुई. वह सेक्टर-63 की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. वह परिवार के साथ छिजारसी में एक किराए के मकान में रहता था. शुरुआती जांच में पता चला है कि सुनील शराब के नशे में नाले में गिर गया, और नाले में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.
सेक्टर-10 के नाले से शव बरामद: फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 10 स्थित डी ब्लॉक के नाले में गुरुवार को युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा (क्रेन) की मदद से शव को नाले से बाहर निकला. शव कई दिन पुराना होने के चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है और वह नाले में कही से बह कर आया है. स्थानीय लोग युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
- यह भी पढ़ें- जेद्दाह से 2.51 करोड़ का सोना और आईफोन 15 की तस्करी कर पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट कस्टम ने दबोचा
भतीजे की बारात में चाचा से लूट: इलाहाबांस गांव में भतीजे की बारात में शामिल एक व्यक्ति से बुधवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटपाट की. रूपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार बैग में ढाई लाख रुपये थे. लूट के दौरान दूल्हे के चाचा ने शोर मचाया, लेकिन बारात में शामिल डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि किसी को उसकी आवाज सुनाई नहीं दी. जब तक डीजे बंद कराया गया, तब तक बदमाश बहुत दूर जा चुके थे. पीड़ित ने नोएडा के फेज-2 थाने में गुरुवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज कराया है.