ETV Bharat / state

Dead Body Found at Dwarka: द्वारका में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - dead body of man found hanging

द्वारका इलाके में शुक्रवार सुबह एक शख्स का शव लटका हुआ पाया गया. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और मामले की छानबीन की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका इलाके में शुक्रवार सुबह एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. ककरोला गांव के पास द्वारका सेक्टर 15 स्थित डीडीए के पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सुचना दी. शुरू में मामला सुसाइड का लग रहा था. लेकिन पुलिस जांच में पता चला है कि किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है.

इस खबर की पुष्टि करते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने कहा, "मृतक की उम्र करीब 45 साल थी. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका है. शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और मामले की छानबीन की जा रही है." उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अलावा टेक्निकल सर्विलांस की सहायता ली जा रही है. द्वारका नॉर्थ थाना के अलावा द्वारका जिला के ऑपरेशन सेल की टीम को मर्डर के इस मामले को सुलझाने में लगा दिया गया है.

दिल्ली में पिछले काफी दिनों से हत्या के मामले सामने आए हैं. दो दिन पहले भी एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बुधवार की रात सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक आरोपी नाबालिग है. सभी नंद नगरी और उसके आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि पीड़ित कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा था. चोरी के शक में मौजूद कुछ लोगों ने ईसार को पकड़ लिया और उसे एक एक खंभे से बांध दिया. लोगों ने बेल्ट और डंडों से बेरहमी से इतना पीटा कि कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-Lynching in Delhi: दिल्ली में पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका इलाके में शुक्रवार सुबह एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. ककरोला गांव के पास द्वारका सेक्टर 15 स्थित डीडीए के पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सुचना दी. शुरू में मामला सुसाइड का लग रहा था. लेकिन पुलिस जांच में पता चला है कि किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है.

इस खबर की पुष्टि करते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने कहा, "मृतक की उम्र करीब 45 साल थी. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका है. शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और मामले की छानबीन की जा रही है." उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अलावा टेक्निकल सर्विलांस की सहायता ली जा रही है. द्वारका नॉर्थ थाना के अलावा द्वारका जिला के ऑपरेशन सेल की टीम को मर्डर के इस मामले को सुलझाने में लगा दिया गया है.

दिल्ली में पिछले काफी दिनों से हत्या के मामले सामने आए हैं. दो दिन पहले भी एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बुधवार की रात सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक आरोपी नाबालिग है. सभी नंद नगरी और उसके आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि पीड़ित कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा था. चोरी के शक में मौजूद कुछ लोगों ने ईसार को पकड़ लिया और उसे एक एक खंभे से बांध दिया. लोगों ने बेल्ट और डंडों से बेरहमी से इतना पीटा कि कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-Lynching in Delhi: दिल्ली में पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.