ETV Bharat / state

नुकीले पत्थर से वार कर की गई थी ई-रिक्शा चालक की हत्या, पुलिस व क्राइम टीम मामले की छानबीन में जुटी - युवक की हत्या का मामला

murder of e-rickshaw driver: दिल्ली के रनहोला इलाके में एक युवक की हत्या हो गई. घरवालों को उसका शव पार्क में पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. युवक ई रिक्शा चलाकर परिवार का पेट भरता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 6:51 PM IST

पार्क में मिला ई रिक्शा चालक का शव

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक बिगू साह बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके के बापरोला वार्ड के प्रधान एनक्लेव का रहने वाला था. वह कल रात से लापता था और परिवार वाले लगातार उसे ढूंढ रहे थे. सुबह जब पार्क की तरफ देखने आए तो पता चला की युवक की हत्या हो गई है. सुबह-सुबह उसकी बॉडी पार्क में मिली थी.

ई रिक्शा चलाता था युवक: बीगू साह ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. पत्नी और तीन बच्चों के साथ दिल्ली के प्रधान एंकलेव में रहता था. सर पर नुकीले पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई. सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर पुलिस टीम और रनहोला थाना पुलिस की टीम पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दिया. मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया. फिलहाल पुलिस और क्राइम टीम मामले की छानबीन कर रही है. हत्या की वजह अबतक साफ नहीं हो पाई है. बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में भिजवाया गया है. हत्या की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ पार्क में इकट्ठा हो गई. पुलिस ने मृतक के भाई को भी पूछताछ के लिए मौके पर बुलाया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कार चालक ने दांत से बाइक सवार की अंगुली काटकर की अलग, जानें पूरा मामला

पार्टी के बाद हुई हत्या: पुलिस आपसी रंजिश, लूटपाट और पैसे के लेनदेन को लेकर मामले की छानबीन कर रही है.पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि शुक्रवार को द्वारका मोड़ पर रिक्शा वालों के बीच में झगड़ा हुआ था. उस झगड़े में बिकू साह का क्या इंवॉल्वमेंट था, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. जहां पर इसकी डेड बॉडी मिली, उसके पास ही पार्टी के दौरान यूज किए जाने वाले खाने-पीने के सामान भी मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां पर रात में पार्टी हुई होगी. पार्टी के दौरान ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, ई-रिक्शा के नीचे आकर 3 साल की मासूम की मौत

पार्क में मिला ई रिक्शा चालक का शव

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक बिगू साह बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके के बापरोला वार्ड के प्रधान एनक्लेव का रहने वाला था. वह कल रात से लापता था और परिवार वाले लगातार उसे ढूंढ रहे थे. सुबह जब पार्क की तरफ देखने आए तो पता चला की युवक की हत्या हो गई है. सुबह-सुबह उसकी बॉडी पार्क में मिली थी.

ई रिक्शा चलाता था युवक: बीगू साह ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. पत्नी और तीन बच्चों के साथ दिल्ली के प्रधान एंकलेव में रहता था. सर पर नुकीले पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई. सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर पुलिस टीम और रनहोला थाना पुलिस की टीम पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दिया. मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया. फिलहाल पुलिस और क्राइम टीम मामले की छानबीन कर रही है. हत्या की वजह अबतक साफ नहीं हो पाई है. बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में भिजवाया गया है. हत्या की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ पार्क में इकट्ठा हो गई. पुलिस ने मृतक के भाई को भी पूछताछ के लिए मौके पर बुलाया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कार चालक ने दांत से बाइक सवार की अंगुली काटकर की अलग, जानें पूरा मामला

पार्टी के बाद हुई हत्या: पुलिस आपसी रंजिश, लूटपाट और पैसे के लेनदेन को लेकर मामले की छानबीन कर रही है.पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि शुक्रवार को द्वारका मोड़ पर रिक्शा वालों के बीच में झगड़ा हुआ था. उस झगड़े में बिकू साह का क्या इंवॉल्वमेंट था, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. जहां पर इसकी डेड बॉडी मिली, उसके पास ही पार्टी के दौरान यूज किए जाने वाले खाने-पीने के सामान भी मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां पर रात में पार्टी हुई होगी. पार्टी के दौरान ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, ई-रिक्शा के नीचे आकर 3 साल की मासूम की मौत

Last Updated : Nov 18, 2023, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.