नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में 4 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बच्ची के साथ आखिर क्या हुआ यह अभी जांच का विषय है. बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बच्ची की पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता का कुछ समय पहले देहांत हो गया था. वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर रहती थी. उस रिश्तेदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा के मुताबिक, मामले में चार टीमों का गठन कर दिया गया है. मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र इलाके के पंचशील कॉलोनी इलाके का है. जहां पर 4 वर्षीय बच्ची का शव रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे बरामद किया गया है. बच्ची की पहचान हो गई है. मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. आसपास से सबूत खंगाले जा रहे हैं. जिस जगह पर लाश मिली है यह इलाका जंगली इलाका है. ऐसा लगता है कि बच्ची की हत्या करके शव को यहां फेंका गया होगा. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे यह पता चल पाएगा कि बच्ची की हत्या किस तरह से की गई है. वहीं बच्ची के साथ कुछ गलत तो नहीं किया गया है यह भी जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें : Fire Incident in Kirari : किराड़ी स्थित एक घर में लगी आग, जिंदा जला एक व्यक्ति
गाजियाबाद के लोनी में शनिवार को मासूम बच्चे के साथ कुकर्म का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके अलावा मोदीनगर में भी एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इस मामले में पुलिस कब तक आरोपियों की गिरफ्तार करती है. आशंका है कि बच्ची के साथ कुछ गलत करके हत्या कर दी गई है. पुलिस को जानकारी मिली है कि बच्ची के पिता का कुछ समय पहले देहांत हो गया था और वह अपने एक रिश्तेदार के यहां रहती थी, लेकिन बच्ची काफी गुमसुम नजर आती थी. ऐसे में सभी पहलू पर जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें : Delhi liquor policy case : दिल्ली आबकारी नीति मामला में बीआरएस नेता के. कविता से ईडी ने 8 घंटे की पूछताछ