नई दिल्ली: दिल्ली के भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए DDA द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे. एक तरफ जहां पार्क में बारिश के पानी को भूमि के अंदर पहुंचाने का बंदोबस्त किया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ हरियाली बढ़ाने के लिए छह लाख पौधे लगाए जाएंगे. इस कार्यक्रम में NGO एवं RWA को भी शामिल किया जाएगा.
80 पार्कों में होगा वर्षा जल संचयन
भारत सरकार के जल शक्ति अभियान को ध्यान में रखते हुए DDA द्वारा भूमिगत जल संचयन के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. उद्यान विभाग द्वारा बारिश के जल को भूमिगत पहुंचाकर जल स्तर बढ़ाने का काम किया जाएगा. पर्यावरण सुधार के लिए डीडीए के 80 पार्को में पहले से निष्क्रिय पड़े बोरवेल को वर्षा के जल संचयन हेतु उपयोग करने का निर्णय लिया गया है. विभिन्न पार्कों में इस तरह के बोरवेल को जुलाई 2021 के अंत तक वर्षा जल संचय प्रणाली के लिए विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः-DU: सेमेस्टर का जारी हुआ संशोधित अकादमिक कैलेंडर
इस प्रक्रिया के तहत आसपास की जमीन व पार्कों में पानी के भराव वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर भूमि जल संचयन ढांचे बनाकर भराव के पानी को भूमि के अंदर पहुंचाकर भूमिगत जल स्तर में सुधार की कोशिश की जाएगी. पार्क के आसपास की सड़कों पर बहने वाले पानी को मोड़कर कच्चे या पक्की नालियों द्वारा पार्कों में बने 50 जलाशयों में पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.
छह लाख पेड़ लगाएगा DDA
पर्यावरण सुधार के लिए DDA उद्यान विभाग द्वारा वन महोत्सव पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसमें पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसके अंतर्गत DDA के पार्कों में जल संचयन एवं पर्यावरण सुधार के लिए पौधारोपण किया जाएगा. DDA के विभिन्न पार्क, हरित पट्टी एवं आरक्षित वन क्षेत्र में छह लाख झाड़ी एवं पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें NGO एवं RWA की भागीदारी भी की जाएगी.