नई दिल्ली: राजधानी में घर का सपना देख रहे लोगों के जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं. डीडीए18 हजार फ्लैटों की आवासीय योजना आगामी 25 मार्च को लेकर आ रहा है. इनमें 90 फीसदी फ्लैट मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए हैं. इन फ्लैटों के बारे में जानकारी डीडीए की वेबसाइट से ली जा सकती है. 25 मार्च की सुबह से लोग फ्लैट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
डीडीए के अनुसार दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगभग 25 हजार फ्लैट उनके द्वारा तैयार किये जा चुके हैं. लेकिन इन सभी फ्लैटों में फिलहाल पानी पहुंचाने की सुविधा नहीं है. इसलिए आगामी 25 मार्च को आ रही आवासीय योजना में केवल18 हजार फ्लैटों को निकाला जा रहा है. इसके लिए पहले आवेदन लिए जाएंगे और फिर ड्रा निकालकर फ्लैट आवंटित किए जाएंगे. इससे पहले वर्ष 2017 में डीडीए आवासीय योजना लेकर आया था जिसका अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था.
ऐसे किया जाएगा आवेदन
डीडीए के अनुसार इस बार आने वाली आवासीय योजना में ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. 25 मार्च की सुबह डीडीए की वेबसाइट पर मौजूद आवासीय योजना का लिंक आम लोगों के लिए खुल जायेगा. वहां पर जाकर लोगों को फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ही आवेदन की फीस भी जमा करनी होगी. ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 25 हजार रुपये, एलआईजी के लिए एक लाख रुपये जबकि एमआईजी और एचआईजी के लिए दो लाख रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा कराना होगा. फ्लैट नहीं निकलने पर यह राशि डीडीए लौटा देगा.
जानिए कहां पर होंगे कितने फ्लैट
डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार इस ड्रा के अधिकांश फ्लैट नरेला और वसंत कुंज इलाके में होंगे. कुल फ्लैटों की बात करें तो इस आवासीय योजना में 450 एचआईजी, 1550 एमआईजी, 8300 एलआईजी और 7700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट होंगे. इनमें से वसंत कुंज में 450 एचआईजी, 550 एमआईजी और 200 एलआईजी फ्लैट होंगे. वहीं नरेला में 1100 एमआईजी, 8100 एलआईजी और 7700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट होंगे. आवेदन करने वाले ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जगह चुन सकेंगे.
पहले की तरह छोटे नहीं होंगे फ्लैट
डीडीए की माने तो इस बार की आवासीय योजना में निकाले जा रहे एलआईजी फ्लैट पिछली दो आवासीय योजनाओं की तरह छोटे नहीं होंगे. पिछली दो आवासीय योजना में छोटे फ्लैट निकालने के चलते डीडीए की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही दोनों आवासीय योजनाओं में फ्लैट पाने वाले लोगों ने भी डीडीए के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है.